बर्बर तालिबान कर रहा नरसंहारः कुदुंज शहर पर कब्जा, कम से कम 14 शव, 30 घायल निकाले गए

अफगानिस्तान (Afghanistan) में तालिबानियों का प्रमुख सरकारी इमारतों और शहरों पर कब्जा होता जा रहा है। अब उत्तरपूर्व अफगानिस्तान के कुंदुज शहर में तालिबानी लड़कों (Taliban) ने अहम सरकारी इमारतों पर कब्जा कर लिया है। अफगानी सेना का अब हवाई अड्डे (airport) और उनका अपने अड्डे (base camp) पर ही नियंत्रण रह गया है। 

काबुल। अफगानिस्तान (Afghanistan) में तालिबानियों का प्रमुख सरकारी इमारतों और शहरों पर कब्जा होता जा रहा है। अब उत्तरपूर्व अफगानिस्तान के कुंदुज शहर में तालिबानी लड़कों (Taliban) ने अहम सरकारी इमारतों पर कब्जा कर लिया है। अफगानी सेना का अब हवाई अड्डे (airport) और उनका अपने अड्डे (base camp) पर ही नियंत्रण रह गया है। 

डिप्टी गवर्नर ने बताया-उग्रवादियों ने कर दिया है हमला

Latest Videos

विद्रोहियों ने शुक्रवार को जरांज पर नियंत्रण के साथ अपने पहले प्रांतीय राजधानी पर कब्जा कर लिया था। यह क्षेत्र ईरान बॉर्डर (Iran Border) से सटे अफगानिस्तान के दक्षिणी निमरोज प्रांत में है। शनिवार को उत्तरी प्रांत जोजान के डिप्टी गवर्नर ने कहा कि प्रांतीय राजधानी शेबर्गान का बाहरी इलाके पर उग्रवादियों ने हमला कर दिया है। 

अफगानी प्रवक्ता ने कहाः जंग जारी है, हम पीछे धकेल देंगे

अफगानी सुरक्षाबलों के एक प्रवक्ता ने बताया कि कुदुंज में भीषण जंग चल रही है। सुरक्षाकर्मी शहर को बचाने के लिए लड़े, जोकि रणनीतिक रूप से अहम है, क्योंकि यह खनिज संपन्न उत्तरी प्रातों और मध्य एशिया का गेटवे है।

तालिबान का नरसंहार जारी

रॉयटर्स को कुंदुज प्रोविंसियल असेंबली के सदस्य अमरुद्दीन वली ने बताया कि विद्रोहियों ने 270,000 की आबादी वाले कुदुंज शहर में अहम इमारतों पर कब्जा कर लिया है। उन्होंने कहा, ‘कई दिनों से भीषण लड़ाई शुरू है। सभी सरकारी मुख्यालय तालिबान के कब्जे में आ गए हैं। केवल आर्मी बेस और एयरपोर्ट ही अफगान सुरक्षाबलों के नियंत्रण में है, जहां वे तालिबान को पहुंचने से रोकने की कोशिश में जुटे हैं। 
रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता रूहुल्ला अहमदजाई ने कहा कि विशेष बलों को कुंदुज भेजा गया है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि 14 शव और 30 से ज्यादा घायल अस्पताल पहुंचाए गए हैं।

ये भी पढ़ें:

NIA की बड़ी कार्रवाईः 14 जिलों में 45 ठिकानों पर रेड, Terror funding के आरोपियों पर कसा शिकंजा

यूएन सुरक्षा परिषद में हुई अफगानिस्तान के हालात पर चर्चापाकिस्तान को नहीं बुलाया

पीएम किसान निधि की नौवीं किश्त जारी करेंगे मोदी, 9 अगस्त को देश को भी करेंगे संबोधित

मोदी ने नीरज चोपड़ा को लगाया फोन, कहा- आपने खुश कर दिया, इन वीडियो को देख देश के हर खिलाड़ी को होगा गर्व

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: "भारतीय संविधान के 75 वर्षों की गौरवशाली यात्रा" पर चर्चा
Jaipur tanker Blast CCTV Video: ट्रक का यूटर्न, टक्कर और आग, CCTV में दिखी अग्निकांड के पीछे की गलती
Om Prakash Chautala Death: नहीं रहे पूर्व CM ओम प्रकाश चौटाला , 5 बार संभाली हरियाणा की कमान
Inside Story: मंदिर मस्जिद विवाद पर संघ प्रमुख मोहन भागवत ने की टिप्पणी, क्या है पीछे की कहानी
क्या हिजबुल्लाह की कमान संभालेगा नसरल्लाह का बेटा? । Hassan Nasrallah । Hezbollah news