तलिबान ने बनाई अंतरिम सरकार, कट्टर विरोधी और कसाई का तमगा पाने वाले को बनाया फाइनेंस मिनिस्टर

गुल आगा शेरजई, तालिबान के खिलाफ लड़ाई में वे CIA के प्रमुख सहयोगी थे। कंधार का गवर्नर रहते हुए उन्होंने तालिबान के खात्मे में सक्रिय भूमिका निभाई थी। 

काबुल. अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद अब यहां सरकार बनाने की कवायद तेज हो गई है। दूसरी तरह पंजशीर इलाके पर कब्जा करने के लिए तलिबान लड़ाके तैयार हैं। मंगलवार को तलिबान ने अपनी अंतरिम सरकार का गठन करते हुए कई मंत्रियों के नाम की घोषणा की है। किसी समय तलिबान के विरोधी रहे गुल आगा शेरजई को अफगानिस्तान का वित्तमंत्री बनाया गया है। शेरजई कंधार और नंगरहार के गवर्नर रहे हैं औऱ तलिबान के खात्मे के लिए लड़ाई लड़ते रहे हैं।

इसे भी पढे़ं- Taliban ने अमेरिकी सैनिकों के लाखों हथियार लूटे, Pak आतंकी भारत के खिलाफ भी कर सकते हैं इस्तेमाल

Latest Videos

उच्च शिक्षा मंत्री का भी किया ऐलान
तालिबान के कब्जे के बाद सबसे ज्यादा चर्चा महिलाओं की शिक्षा को लेकर है। इसी बीट तलिबान ने मुल्ला सखाउल्लाह को कार्यवाहक शिक्षा मंत्री और अब्दुल बारी को उच्च शिक्षा मंत्री घोषित किया है। सद्र इब्राहिम को अंतरिम गृह मंत्री बनाया गया है। मुल्ला शिरीन को काबुल का गवर्नर और हमदुल्ला नोमानी को काबुल का मेयर घोषित किया गया है।

कौन हैं गुल आगा शेरजई
बताया जाता है कि तालिबान के खिलाफ लड़ाई में वे CIA के प्रमुख सहयोगी थे। कंधार का गवर्नर रहते हुए उन्होंने तालिबान के खात्मे में सक्रिय भूमिका निभाई थी। उनके द्वारा कराए गए सड़क निर्माण काम के कारण उन्हें अफगानिस्तान का बुलडोजर भी कहा जाता है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गुल आगा शेरजई ने रविवार को तालिबान के कई वरिष्ठ नेताओं के सामने वफादारी की कसम खाई थी। तालिबान ने भी भरोसा दिया है कि वो उन्हें नई सरकार में बड़ा पद देगा।

इसे भी पढ़ें- पंजशीर इलाका क्यों नहीं जीत पाया तलिबान, अंदराब घाटी में तलिबानियों ने पार की क्रूरता की हदें

पाकिस्तान से समर्थन
तालिबान को अफगानिस्तान पर कब्जा के दौरान पाकिस्तान के आतंकियों का भी खूब समर्थन प्राप्त रहा है। पाक समर्थित आतंकियों ने अफगानिस्तान को जीतने में तालिबानियों की ओर से कई जगहों पर लड़ाई भी लड़ी। अब तालिबान इनकी मदद कर सकता है जोकि भारत या अन्य मुल्कों के लिए खतरा बन सकते हैं। तालिबान को मिले अमेरिकी हथियारों को पाक समर्थित आतंकियों को भी मिला तो वह भारत में आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए इसका इस्तेमाल करेंगे। 

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल