यहां आदमी ने आदमी से किया प्यार तो सिर और गले में मार दी 12 गोलियां, प्रेमी को भेजा VIDEO

Published : Oct 21, 2022, 04:40 PM ISTUpdated : Oct 21, 2022, 05:29 PM IST
यहां आदमी ने आदमी से किया प्यार तो सिर और गले में मार दी 12 गोलियां, प्रेमी को भेजा VIDEO

सार

अफगानिस्तान में तालिबान ने 22 साल के एक युवक को गे होने के चलते गोली मार दी। उसके सिर व गर्दन में 12 गोलियां मारी गईं और वीडियो उसके प्रेमी और परिवार के लोगों को भेज दिया गया। 

काबुल। अफगानिस्तान में सत्ता पर काबिज तालिबान ने एक अफगान युवक को गे होने के चलते मार डाला। 22 साल के हमीद सबौरी को तालिबान ने अगवा कर लिया था। इसके बाद उसके सिर और गले में कई गोलियां मारी और वीडियो उसके प्रेमी को भेज दिया। हमीद सबौरी के प्रेमी ने मीडिया को इस हत्याकांड की जानकारी दी है। 

हमीद काबुल में रहता था। उसे 5 अगस्त को मारा गया था। घटना की जानकारी उसके पूर्व प्रेमी द्वारा पिछले दिनों मीडिया को दी गई। प्रेमी को तालिबान ने एक वीडियो भेजा था। इसमें तालिबान हमीद की गर्दन और सिर में 12 गोलियां मारते दिख रहे हैं।

डॉक्टर बनना चाहता था हमीद
घटना के कुछ समय बाद तालिबान ने सबौरी के रिश्तेदारों और दोस्तों को भी यह वीडियो भेजा था। इसके बाद वीडियो अफगान LGBTQ+ ग्रुप रोशनिया को मिला। रोशनिया के कार्यकारी निदेशक नेमत सादात ने मीडिया को बताया कि हमीद सबौरी समलैंगिक था। वह डॉक्टर बनना चाहता था। समलैंगिक होने के लिए उसने अपने पूरे जीवन में भेदभाव सहा। किसी ने उसकी मदद नहीं की।

प्रेमी ने कहा- मुझे भी मार देंगे तालिबान
सबौरी के प्रेमी ने बताया कि मुझे लगता है कि तालिबान उनके परिवार को खतरनाक संदेश भेजना चाहता था। सबौरी बहुत दयालु लड़का था। उसे क्रूरता से मार डाला गया। सबौरी ने जुलाई में बताया था कि वह तालिबान के टारगेट पर है। सबौरी का अगस्त की शुरुआत में अपहरण कर लिया गया था। उसका शव शरीर पांच दिन मिला था। 

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान: इमरान खान अयोग्य घोषित, चुनाव आयोग के बाहर हुई फायरिंग

सबौरी के प्रेमी ने कहा, "तालिबान ने मुझे दो बार गिरफ्तार किया है। जेल में मेरा यौन उत्पीड़न किया गया। मैं जेल अधिकारियों को रिश्वत देकर और एक कचरा ट्रक में छिपाकर भागने में सफल रहा था। तालिबान ने शुक्रवार को मेरे परिवार के घर की तलाशी ली। मेरी मां को बताया गया कि वे फिर से मुझे गिरफ्तार करना चाहते हैं। अगर गिरफ्तार किया गया तो मुझे मार दिया जाएगा। मेरा जीवन सुरक्षित नहीं है।"

यह भी पढ़ें- कौन है यह युवती जिसे किसी हाल में जिंदा नहीं छोड़ना चाहते थे हत्यारे, जान निकलने तक मारते रहे गोलियां

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

फील्ड मार्शल असीम मुनीर पर इमरान के आरोपों का आर्मी ने दिया जवाब, बताया 'मेंटली इल'
मुनीर को गिरफ्तार करें और भारत से माफी मांगे ट्रंप-पूर्व पेंटागन अफसर की चौंकाने वाली डिमांड क्यों?