पाक सरकार के लिए गले की फांस बना तालिबान, डूरंड रेखा पर बाड़बंदी करने से रोका

तालिबान ने अफगानिस्तान सीमा पर पाकिस्तानी सेना द्वारा कराई जा रही बाड़बंदी व सैन्य चौकी निर्माण पर रोक लगा दी है। इसके साथ ही दोनों देशों के बीच वर्षों पुराना डुरंड लाइन का विवाद एक बार फिर उभर गया है। 
 

काबुल : तालिबान सरकार अब पाकिस्तान को ही आंख दिखाने लगी है, दरअसल, तालिबान ने अफगानिस्तान सीमा पर पाकिस्तानी सेना द्वारा कराई जा रही बाड़बंदी व सैन्य चौकी निर्माण पर रोक लगा दी है। इसके साथ ही दोनों देशों के बीच वर्षों पुराना डुरंड रेखा विवाद एक बार फिर उभर गया है। पाकिस्तान को आशा थी कि वह तालिबानी सररकार से बातचीत करके इस मुद्दे को सुलझा लेगा। लेकिन ऐसा नहीं हुआ और तालिबान ने अफगानिस्तान के निमरोज प्रांत में पाकिस्तानी सेना द्वारा एक बाड़ और सैन्य चौकी के निर्माण को रोक लगा दिया।  

गौरतलब है कि एक हफ्ते पहले 22 दिसंबर को तालिबान के खुफिया महानिदेशालय के प्रांतीय प्रमुख ने पाकिस्तानी सेना द्वारा पूर्वी नंगरहार में जा रही बाड़बंदी पर रोक लगा दी थी। 

Latest Videos

15 किमी अंदर तक घुसकर निर्माण करवा रहा था पाक
सीमावर्ती जिले में रहने वाले चश्मदीदों का कहना है कि पाकिस्तानी सेना अफगानिस्तान सीमा में 15 किलोमीटर अंदर घुसकर निर्माण करवा रही थी। एक रिपोर्ट के मुताबिक, पाक सेना अफगानिस्तान के निमरोज प्रांत के चाहर बुर्जक जिले में एक सैन्य चौकी बनाने की प्रयास कर रही थी। हालांकि, पाक ने अब तक इस मुद्दे पर कोई टिप्पणी नहीं की है। 

अशरफ गनी सरकार ने भी सीमा पर बाड़ लगाने पर जताई थी आपत्ति
इंटरनेशनल फोरम फॉर राइट्स एंड सिक्योरिटी (IFFRAS) ने कहा कि यह एक ज्वलंत विवाद है, जो अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच तनाव का कारण बना है। 2600 किलोमीटर लंबी डूरंड रेखा अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच एक विवादास्पद मुद्दा बनी हुई है। ज्ञात हो कि अशरफ गनी सरकार ने भी सीमा पर बाड़ लगाने पर आपत्ति जताई थी और अफगान पक्ष ने तब भी पाकिस्तान को बाड़ लगाने से रोकने की कोशिश की थी। हालांकि तब पाकिस्तान कामयाब रहा था।

पश्तूनों को विभाजित करने के लिए पाक कर रहा बाड़बंदी
पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स का कहना है कि पाकिस्तान से लगी 90 प्रतिशत सीमा पर बाड़ लग गई है। आईएफएफआरएएस ने कहा, ‘बाड़ लगाना सीमा तंत्र का हिस्सा है, जिस पर न केवल लोगों की आवाजाही को नियंत्रित करने के लिए बल्कि आतंकवादियों को सीमा पार स्वतंत्र रूप से जाने से रोकने के लिए भी पाकिस्तान वर्षों से काम कर रहा है। एक थिंक टैंक के अनुसार, पाकिस्तान द्वारा सीमा पर बाड़़ लगाने का असली कारण पश्तूनों को विभाजित करना है।

बता दें कि पाकिस्तान-अफगान सीमा के दोनों ओर पश्तून जातीय समुदाय के लोग निवास करते हैं।  अफगानिस्तान में 42 प्रतिशत जनसंख्या पश्तूनों की है। थिंक थैंक ने तर्क दिया कि पाकिस्तान ने सीमा पर बाड़ लगाकर इन लोगों को बांटने का काम किया है। IFFRAS ने कहा कि पाकिस्तान डूरंड रेखा को मान्यता देता है, जबकि अफगानिस्तान अतीत और वर्तमान में इसे मानने से इनकार करता रहा है।

यह भी पढ़ें- खस्ताहाल अर्थव्यवस्था के बावजूद Pakistan रक्षा खर्च में नहीं कर रहा कटौती, China से 25 JS-10C फाइटर जेट की डील

Share this article
click me!

Latest Videos

नाइजीरिया में मोदी-मोदी, राष्ट्रपति टिनूबू ने किया वेलकम और झूम उठे लोग । PM Modi Nigeria Visit
Astro Tips: धन लाभ के लिए घर में रोज कहां लगाएं 1 दीपक?
देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी
Nagpur Poha Shop पर पहुंचे Rahul Gandhi, फिर खुद भी किया ट्राई | Maharashtra Election 2024
मंत्री कैलाश गहलोत ने छोड़ी आम आदमी पार्टी, अरविंद केजरीवाल को लिखी चिट्ठी भी आई सामने