चीन के थियानमेन चौक पर प्रदर्शन के दौरान टैंकों का रास्ता रोककर खड़े होने वाले एक व्यक्ति की तस्वीर लेकर टैंक मैन के नाम से मशहूर हुए फोटोग्राफर का इंडोनेशिया में निधन हो गया है। अमेरिकी अधिकारियों ने 64 वर्षीय चार्ली कोल के बाली में निधन की पुष्टि की जहां वह लंबे समय से रह रहे थे।
जकार्ता. चीन के थियानमेन चौक पर प्रदर्शन के दौरान टैंकों का रास्ता रोककर खड़े होने वाले एक व्यक्ति की तस्वीर लेकर टैंक मैन के नाम से मशहूर हुए फोटोग्राफर का इंडोनेशिया में निधन हो गया है। अमेरिकी अधिकारियों ने 64 वर्षीय चार्ली कोल के बाली में निधन की पुष्टि की जहां वह लंबे समय से रह रहे थे। विदेश विभाग के एक अधिकारी ने कहा, हम इस क्षति के लिए उनके परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करते हैं।
कोल ने दोनों हाथों में बैग लिए सफेद कमीज पहने उस व्यक्ति की तस्वीर लेने के लिए 1990 में वर्ल्ड प्रेस फोटो अवार्ड जीता था। यह तस्वीर बीजिंग के थियानमेन चौक पर लोकतंत्र समर्थक सैकड़ों प्रदर्शनकारियों की मौत के एक दिन बाद खींची गई थीं। सफेद कमीज वाले इस व्यक्ति की पहचान आज तक नहीं हो पायी। टैंक मैन की तस्वीर 20वीं सदी की मशहूर तस्वीरों में से एक है। हालांकि, इस तस्वीर पर चीन में पाबंदी है।
(नोट- यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)