
ढाका में अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए बीएनपी नेता तारिक रहमान ने कहा कि बांग्लादेश को अब एक नया रास्ता चुनना होगा। उन्होंने कहा कि मुस्लिम, हिंदू, ईसाई और बौद्ध- सभी धर्मों के लोगों को साथ लेकर नया बांग्लादेश बनाना होगा। तारिक रहमान ने अपने भाषण में शेख हसीना सरकार की आलोचना की और 2024 के आंदोलन के छात्र नेता उस्मान हादी का भी जिक्र किया, जिनकी हाल ही में गोली लगने से मौत हो गई। उन्होंने कहा कि बीते 15 सालों में लोग खुलकर अपनी बात नहीं कह सके।