
वर्ल्ड डेस्क। अमेरिका के अरबपति कारोबारी एलन मस्क (Elon Musk) ने शुक्रवार को टेक्सास में अपने स्पेसएक्स स्टारबेस फेसिलिटी में प्रमुख भारतीय व्यापार जगत के लोगों के एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि भारत-अमेरिका संबंध "सकारात्मक हो रहे हैं"। वह दोनों देशों के बीच बेहतर व्यापार साझेदारी चाहते हैं।
भारत के व्यापारियों के साथ बातचीत के दौरान मस्क ने अमेरिका और भारत के बीच विशेष रूप से टेक्नोलॉजी और स्पेस जैसे क्षेत्रों में सहयोग की संभावना पर बल दिया। मस्क ने कहा, "चीजें सकारात्मक दिशा में बढ़ रही हैं। मैं निश्चित रूप से अमेरिका और भारत के बीच व्यापार बढ़ाने के लिए बाधाएं करने के पक्ष में हूं।"
बता दें कि एलन मस्क अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के करीबी हैं। 20 जनवरी को ट्रम्प दूसरे कार्यकाल के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में शपथ ग्रहण करेंगे। उनकी टीम में मस्क की सरकारी दक्षता विभाग (DOGE) के सह-अध्यक्ष के रूप में भूमिका हो सकती है।
IGF (इंडिया ग्लोबल फोरम) के नेतृत्व में भारतीय उद्यमियों ने मस्क से मुलाकात की। IGF के संस्थापक मनोज लाडवा ने कहा, "यह आयोजन बेहद अहम था। अमेरिका में ट्रम्प के राष्ट्रपति बनने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। ऐसे चुनौतीपूर्ण समय में बातचीत पहले से कहीं अधिक महत्वपूर्ण है। भारत वैश्विक मंच पर हमारा मिशन वैश्विक नेताओं और इनोवेटर्स को हमारे समय की चुनौतियों से निपटने के लिए एक साथ लाना है। मेरा मानना है कि भारत का उदय असीमित अवसर लेकर आया है।"
एलन मस्क से मिलने वालों में प्रशांत रुइया (निदेशक – एस्सार कैपिटल), जय कोटक (सह-प्रमुख – कोटक 811), रितेश अग्रवाल (OYO समूह के संस्थापक और सीईओ), कल्याण रमन (फ्लिपकार्ट के सीईओ), आर्यमन बिड़ला (निदेशक – आदित्य बिड़ला प्रबंधन निगम प्राइवेट लिमिटेड), नीलेश वेद (अध्यक्ष – अपैरल समूह), लेखक अमीश त्रिपाठी और अन्य लोग शामिल थे।
यह भी पढ़ें- US में उद्योगपतियों के एक ग्रुप का सत्ता में वर्चस्व बढ़ा, बाइडेन का बड़ा आरोप
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।