गाजा में रूकेगा नरसंहार? इजरायल-हमास सीजफायर को मिली मंजूरी

सार

इजरायल और हमास के बीच सीजफायर समझौता हुआ। इजरायली कैबिनेट ने मानवीय आधार पर युद्धविराम को मंजूरी दी। हमास को बंधकों को रिहा करना होगा।

Israel Hamas Ceasefire: इजरायल-हमास के बीच गाजा सीजफायर डील फाइनल हो चुकी है। इजरायली सिक्योरिटी कैबिनेट ने भी डील पर अपनी फाइनल मुहर लगा दी है। सीजफायर डील को इजरायल कैबिनेट की मंजूरी मिलने के बाद अब गाजा में नरसंहार रूक जाएगा। डील के तहत हमास को इजरायली बंधकों को छोड़ना भी होगा। पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के आफिस ने सीजफायर डील अप्रूवल की जानकारी देते हुए बताया कि मानवीय वजहों से युद्ध विराम का ऐलान किया जा रहा है।

इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के ऑफिस ने शुक्रवार को बताया कि सभी राजनीतिक, सिक्योरिटी और मानवीय पहलुओं का रिव्यू करने के बाद यह निर्णय लिया गया कि हमास-इजरायल के बीच हुई शांति वार्ता के प्रस्ताव को स्वीकार कर लेना चाहिए। यह युद्ध के उद्देश्यों को पाने के लिए सहायक हैं। इस लिए सीजफायर प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है।

Latest Videos

रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, यदि यह युद्धविराम सफल होता है तो इससे हमास और इजरायली सेना के बीच लड़ाई रुक जाएगी। इस युद्ध ने गाजा के अधिकांश हिस्से को तबाह कर दिया है। हमले ने 46,000 से अधिक लोगों की जान ले ली है 2.3 मिलियन की आबादी के अधिकांश लोगों को विस्थापित होना पड़ा। रिपोर्ट्स की मानें तो यह मध्य पूर्व में शत्रुता को भी कम कर सकता है जहां गाजा युद्ध ईरान और उसके समर्थकों - लेबनान के हिजबुल्लाह, यमन के हौथी और इराक के सशस्त्र समूहों के साथ-साथ कब्जे वाले पश्चिमी तट तक फैल गया है।

शुक्रवार को भी इजरायल ने किया हमला

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शुक्रवार को गाजा में ही, इजरायली लड़ाकू विमानों ने भारी हमले जारी रखे तथा सिविल इमरजेंसी सेवा ने कहा कि बुधवार को समझौते की घोषणा के बाद से 58 महिलाओं और बच्चों सहित कम से कम 101 फिलिस्तीनी मारे गए हैं।

क्या है समझौते की रूपरेखा?

तीन-स्टेज के समझौते के छह सप्ताह के पहले चरण के तहत, हमास 33 इज़रायली बंधकों को रिहा करेगा जिनमें सभी महिलाएं (सैनिक और नागरिक), बच्चे और 50 वर्ष से अधिक आयु के पुरुष शामिल हैं। इज़रायल पहले चरण के अंत तक इज़रायली जेलों में बंद सभी फ़िलिस्तीनी महिलाओं और 19 वर्ष से कम आयु के बच्चों को रिहा कर देगा। रिहा किए गए फ़िलिस्तीनियों की कुल संख्या रिहा किए गए बंधकों पर निर्भर करेगी और पुरुषों, महिलाओं और बच्चों सहित 990 से 1,650 फ़िलिस्तीनियों के बीच हो सकती है। रविवार से सीज़फायर को शुरू किया जाएगा।

यह भी पढ़ें:

हिमालय का डरावना सच, कचरे का पहाड़-Watch Video

Share this article
click me!

Latest Videos

'ए वतन-वतन मेरे आबाद रहे तू' PM Modi की सऊदी यात्रा पर कलाकार ने गाया गीत #Shorts
Indore की महिला पुलिस Sonali Soni गाना गाकर वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति कर रही जागरूक