
इस्लामाबाद। पाकिस्तान और TTP (Tehreek-e-Taliban Pakistan) के बीच इन दिनों तनाव बढ़ा हुआ है। इस बीच TTP ने धमकी दी है कि वह धरती से पाकिस्तान का नामोनिशान मिटा सकता है।
पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल सैयद असीम मुनीर के आरोप लगाया था कि अफगानिस्तान बलूचिस्तान में आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है। पाकिस्तान के प्रति अफगानिस्तान का व्यवहार मित्र जैसा नहीं है। इसके बाद टीटीपी की ओर से यह धमकी दी गई है। टीटीपी ने पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल सैयद असीम मुनीर के हालिया आरोपों के जवाब में कहा है कि उनका संगठन पाकिस्तान को खत्म कर देगा। इस धमकी का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है।
वीडियो में पंजशीरी तालिबान कमांडर अब्दुल हामिद खोरासानी को पाकिस्तान के सेना प्रमुख के बयानों का जवाब देते हुए दिखाया गया है। खोरासानी ने कहा, "जल्द ही टीटीपी के लड़ाके आपकी काफिर और दमनकारी सरकार को उखाड़ फेकेंगे। अगर मुल्ला हेबतुल्ला आदेश देंगे तो पाकिस्तान को धरती से मिटा दिया जाएगा।"
जनरल मुनीर ने अफगानिस्तान को लेकर की थी सख्त बातें
बता दें कि जनरल मुनीर ने अफगानिस्तान को लेकर सख्त बातें कहीं हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के लोग अफगानिस्तान और वहां के लोगों को प्राथमिकता देते हैं। दूसरी ओर अफगानिस्तान का हमारे प्रति व्यवहार दोस्तों जैसा नहीं है। अफगानिस्तान दुश्मन जैसे काम करता है। अफगानिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान के प्रवेश का भी विरोध किया था। अफगानिस्तान को लेकर उन्होंने कहा, "हमारे लोग इतिहास नहीं पढ़ते हैं। पाकिस्तान की ओर मत देखो। हम कुछ भी और सब कुछ बलिदान करने के लिए तैयार हैं।"
यह भी पढ़ें- गाजा से इजरायली महिला बंधकों का हमास ने वीडियो किया रिलीज, देखें 5 मिनट का वीडियो
पाकिस्तान के सैन्य प्रतिष्ठान में बढ़ गया है असंतोष
बता दें कि तालिबान ने जब अफगानिस्तान की सत्ता पर कब्जा किया तब पाकिस्तान ने खुशी व्यक्त की थी। पाकिस्तान को लगा था कि अब अफगानिस्तान में उसकी खूब चलेगी, लेकिन हुआ इसका उल्टा। अफगानिस्तान में तालिबान की ताकत बढ़ने से पाकिस्तान में असुरक्षा बढ़ गई है। पाकिस्तानी अधिकारी तालिबान पर आतंकवादियों को पनाह देने का आरोप लगाते हैं। तालिबान इन आरोपों से इनकार करता है।
यह भी पढ़ें- रूस से बढ़ रहे खतरे के बीच अमेरिका की बड़ी तैयारी, UK में तैनात करेगा परमाणु हथियार
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।