Turkey Terror Attack: विमान बनाने वाली कंपनी पर आतंकी हमला, कई मारे गए

अंकारा के पास तुर्की एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज के मुख्यालय पर आतंकी हमला हुआ, जिसमें कई लोग मारे गए और घायल हुए। आतंकियों ने कुछ लोगों को बंधक भी बनाया।

Vivek Kumar | Published : Oct 23, 2024 2:52 PM IST / Updated: Oct 23 2024, 08:23 PM IST

अंकारा। तुर्की की राजधानी अंकारा के पास बुधवार को आतंकी हमला हुआ है। भीषण विस्फोट में कई लोगों के मारे जाने की खबर है। बहुत से लोग घायल है। हमला विमान बनाने वाली कंपनी तुर्की एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज (TAI) के मुख्यालय के बाहर हुआ। तुर्की के गृह मंत्री अली येरलिकाया ने इसे "आतंकवादी हमला" बताया है।

 

Latest Videos

 

अली येरलिकाया ने एक्स पर लिखा, "तुर्की एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज के खिलाफ आतंकवादी हमला किया गया है। दुर्भाग्य से हमारे लोग मारे गए हैं। घायल हुए हैं।" हमले के दौरान की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की गईं हैं। इसमें बंदूकधारी आतंकियों को देखा जा सकता है।

 

 

 

आतंकियों ने कुछ लोगों को बंधक बनाया

स्थानीय मीडिया द्वारा दिखाए गए फुटेज में घटनास्थल से धुएं का विशाल गुबार उठता दिखा है। यह हमला अंकारा से लगभग 40 किलोमीटर उत्तर में एक छोटे से शहर कहरामनकाजान में हुआ है। हैबरटर्क टीवी ने अधिक जानकारी दिए बिना कहा कि आतंकियों ने कुछ लोगों को बंधक बनाया है। वहीं, निजी एनटीवी टेलीविजन ने विस्फोट के बाद गोलीबारी की बात कही है।

बुधवार शाम (भारतीय समय अनुसार) तक आतंकी हमले की किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है। यह विस्फोट उस समय हुआ जब इस्तांबुल में रक्षा और एयरोस्पेस उद्योगों के लिए ए प्रमुख व्यापार मेला चल रहा था। इसमें यूक्रेन के शीर्ष राजनयिक भी आए थे।

Share this article
click me!

Latest Videos

दोस्ती पर पुतिन ने कह दी बड़ी बात, खिलखिलाकर हंस पड़े PM मोदी
LIVE: BRICS समिट के लिए रूस पहुंचे PM Modi
LIVE: केरल के वायनाड में प्रियंका गांधी का रोड शो
दिवाली से पहले हर किसी को जरूर कर लेना चाहिए ये 7 काम । Diwali 2024
शोक में डूबा बच्चन परिवार, जय बच्चन की मां इंदिरा भादुड़ी का हुआ निधन