
अंकारा। तुर्की की राजधानी अंकारा के पास बुधवार को आतंकी हमला हुआ है। भीषण विस्फोट में चार लोगों के मारे जाने की खबर है। दो आतंकी भी मारा गया है। 14 लोग घायल हुए हैं। हमला विमान बनाने वाली कंपनी तुर्की एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज (TAI) के मुख्यालय के बाहर हुआ। तुर्की के गृह मंत्री अली येरलिकाया ने इसे "आतंकवादी हमला" बताया है।
अली येरलिकाया ने एक्स पर लिखा, "तुर्की एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज के खिलाफ आतंकवादी हमला किया गया है। दुर्भाग्य से हमारे लोग मारे गए हैं। घायल हुए हैं।" हमले के दौरान की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की गईं हैं। इसमें बंदूकधारी आतंकियों को देखा जा सकता है।
आतंकियों ने कुछ लोगों को बंधक बनाया
स्थानीय मीडिया द्वारा दिखाए गए फुटेज में घटनास्थल से धुएं का विशाल गुबार उठता दिखा है। यह हमला अंकारा से लगभग 40 किलोमीटर उत्तर में एक छोटे से शहर कहरामनकाजान में हुआ है। हैबरटर्क टीवी ने अधिक जानकारी दिए बिना कहा कि आतंकियों ने कुछ लोगों को बंधक बनाया है। वहीं, निजी एनटीवी टेलीविजन ने विस्फोट के बाद गोलीबारी की बात कही है।
बुधवार शाम (भारतीय समय अनुसार) तक आतंकी हमले की किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है। यह विस्फोट उस समय हुआ जब इस्तांबुल में रक्षा और एयरोस्पेस उद्योगों के लिए ए प्रमुख व्यापार मेला चल रहा था। इसमें यूक्रेन के शीर्ष राजनयिक भी आए थे।
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।