कोरोना वायरस का खतरा, तीन हफ्ते बाद पहली बार पब्लिकली नजर आए तानशाह किम जोंग उन

 उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन, पड़ोसी देश चीन में कहर बरपा रहे कोरोना वायरस के खतरे के बीच देश के पूर्व नेता की जयंती पर तीन सप्ताह से अधिक समय में पहली बार रविवार को जनता के सामने आए


सियोल: उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन, पड़ोसी देश चीन में कहर बरपा रहे कोरोना वायरस के खतरे के बीच देश के पूर्व नेता की जयंती पर तीन सप्ताह से अधिक समय में पहली बार रविवार को जनता के सामने आए। 
आधिकारिक रोडोंग सिनमुन अखबार ने बताया कि किम ने प्योंगयांग में कुमसुसान पैलेस ऑफ द सन में अपने पिता किम जोंग इल को श्रद्धांजलि दी। 

इस पैलेस में उनके पिता और दादा का शव संलेपन करके रखा हुआ है।

Latest Videos

उत्तर कोरिया की सीमाएं चीन से लगती है

चीन में पनपे कोरोना वायरस से 1600 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है जिससे उत्तर कोरिया में चिंता पैदा हो गई है क्योंकि उसकी सीमाएं चीन से लगती है। उसने अपने बड़े और महत्वपूर्ण पड़ोसी देश से सभी उड़ानों और ट्रेनों को निलंबित कर दिया है।

प्योंगयांग ने उत्तर कोरिया में संक्रमण के मामलों के बारे में कुछ नहीं कहा है लेकिन उसने अंतरराष्ट्रीय पर्यटन रोक दिया है और वायरस की आशंका वाले लोगों को 30 दिनों की अवधि के लिए अलग रखना शुरू कर दिया है।

किम 22 दिनों में पहली बार सार्वजनिक रूप से सामने आए। इससे पहले वह चंद्र नववर्ष के मौके पर जनता के सामने आए थे।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(फाइल फोटो)

Share this article
click me!

Latest Videos

बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
Astro Tips: धन लाभ के लिए घर में रोज कहां लगाएं 1 दीपक?
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui