कोरोना वायरस का खतरा, तीन हफ्ते बाद पहली बार पब्लिकली नजर आए तानशाह किम जोंग उन

Published : Feb 16, 2020, 07:10 PM IST
कोरोना वायरस का खतरा, तीन हफ्ते बाद पहली बार पब्लिकली नजर आए तानशाह किम जोंग उन

सार

 उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन, पड़ोसी देश चीन में कहर बरपा रहे कोरोना वायरस के खतरे के बीच देश के पूर्व नेता की जयंती पर तीन सप्ताह से अधिक समय में पहली बार रविवार को जनता के सामने आए


सियोल: उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन, पड़ोसी देश चीन में कहर बरपा रहे कोरोना वायरस के खतरे के बीच देश के पूर्व नेता की जयंती पर तीन सप्ताह से अधिक समय में पहली बार रविवार को जनता के सामने आए। 
आधिकारिक रोडोंग सिनमुन अखबार ने बताया कि किम ने प्योंगयांग में कुमसुसान पैलेस ऑफ द सन में अपने पिता किम जोंग इल को श्रद्धांजलि दी। 

इस पैलेस में उनके पिता और दादा का शव संलेपन करके रखा हुआ है।

उत्तर कोरिया की सीमाएं चीन से लगती है

चीन में पनपे कोरोना वायरस से 1600 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है जिससे उत्तर कोरिया में चिंता पैदा हो गई है क्योंकि उसकी सीमाएं चीन से लगती है। उसने अपने बड़े और महत्वपूर्ण पड़ोसी देश से सभी उड़ानों और ट्रेनों को निलंबित कर दिया है।

प्योंगयांग ने उत्तर कोरिया में संक्रमण के मामलों के बारे में कुछ नहीं कहा है लेकिन उसने अंतरराष्ट्रीय पर्यटन रोक दिया है और वायरस की आशंका वाले लोगों को 30 दिनों की अवधि के लिए अलग रखना शुरू कर दिया है।

किम 22 दिनों में पहली बार सार्वजनिक रूप से सामने आए। इससे पहले वह चंद्र नववर्ष के मौके पर जनता के सामने आए थे।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(फाइल फोटो)

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

US Tourist Visa Warning: भारतीय यात्रियों के लिए बड़ा झटका, बर्थ-टूरिज्म पर सख्ती क्यों बढ़ी?
"अब और बात नहीं चाहते": रूस-यूक्रेन युद्ध पर ट्रंप की नाराज़गी क्यों और किससे बढ़ी?