
लाहौर. एक्सपर्ट टेरी मिल्वेस्की ने अपनी एक रिपोर्ट में दावा किया है पाकिस्तान भारत को तोड़ने की अपनी मंशा में कामयाब होना चाहता है। दशकों से पाकिस्तान हत्या, दुष्कर्म, अपहरण और महिलाओं के जबरन विवाह के जरिए सिख आबादी को धीरे धीरे खत्म कर रहा है। फिर भी खालिस्तानी आतंकवाद और अलगाववादी मूवमेंट का समर्थन करता है। उनकी रिपोर्ट ने खालिस्तानी आतंकियों और पाकिस्तान को बेनकाब कर दिया है।
मिल्वेस्की ने हाल ही में इस विषय पर एक रिपोर्ट जारी की है जिसमें उन्होंने बताया कि खालिस्तानी आतंकियों को पाकिस्तान आर्थिक मदद देता है। ये आतंकी भारत और कनाडा दोनों देशों की सुरक्षा के लिए खतरा हैं। उन्होंने बताया कि ये आतंकी 18 सितंबर को दिल्ली मुख्यालय के थिंक-टैंक लॉ एंड सोसायटी एलायंस की ओर से किए गए वेबिनार ‘खालिस्तानी आतंकवाद और कनाडा’ में वे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल हो चुके हैं।
खालिस्तान को समर्थन देता आया है पाकिस्तान
रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने कनाडा में देखा कि पाकिस्तान ने 15 अगस्त को भारतीय मिशन के सामने प्रदर्शन के दौरान खालिस्तान को खुला समर्थन दिया था। हालांकि, दोनों पक्ष समर्थन छिपाने की कोशिश करते हैं, लेकिन वे हर बार उजागर हो जाते हैं। यूके के हाउस ऑफ लॉर्ड्स के सदस्य, रेमी रेंजर ने रिपोर्ट के लिए मिल्वेस्की को धन्यवाद देते हुए कहा कि उनकी विश्वसनीयता ने इस रिपोर्ट को और भी ज्यादा मजबूत बना दिया है।
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।