सेक्सुअल प्लेजर के लिए पेनिस में पहन ली 11 रिंग, जख्म और भयानक सूजन के बाद कराना पड़ा अस्पताल में भर्ती

उस आदमी का पेनिस खतरनाक रूप से सूज गया और जख्मी हो गया। इस वजह से वह बेहोश हो गया। अस्पताल में डॉक्टर्स को उसके पेनिस में भयानक सूजन के कारण मेटल को कटाने में काफी संघर्ष करना पड़ा।

 

बैंकाक: एक बेहद हैरान करने वाले मामले में एक व्यक्ति को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। सेक्सुअल प्लेजर के लिए थाईलैंड के व्यक्ति ने अपने पेनिस में 11 पेनिस रिंग पहन लिया था। उस आदमी का पेनिस खतरनाक रूप से सूज गया और जख्मी हो गया। इस वजह से वह बेहोश हो गया। अस्पताल में डॉक्टर्स को उसके पेनिस में भयानक सूजन के कारण मेटल को कटाने में काफी संघर्ष करना पड़ा।

मिरर ने बताया कि उस व्यक्ति को बैंकॉक में डॉक्टरों को यह समझाने में कठिनाई हुई कि आखिर उसने कैसे इन रिंग्स को एक साथ पहना। हालांकि, डॉक्टर्स ने काफी मशक्कत के बाद अंगूठियां काट दी। ऑपरेशन सफल रहा। मरीज को थाईलैंड के बैंकॉक के एक अस्पताल में जनरल वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है।

Latest Videos

पेनिस रिंग्स के बारे में जो लोग नहीं जानते, उनके लिए यह बता दें कि इन रिंग्स का उपयोग आमतौर पर एकल यौन क्रिया के दौरान किया जाता है। यह यौन क्रिया के दौरान आनंद बढ़ाने या अच्छे घेरे की भावना को बढ़ाने में मदद करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। उस मरीज ने डॉक्टर्स से ताया कि उसने बीते 13 मार्च को बैंकॉक में अपने घर पर यौन आनंद बढ़ाने के लिए एक हार्डवेयर स्टॉल से सामान खरीदा था। उसके बाद अकेला होने पर उसने पेनिस रिंग्स का इस्तेमाल किया। लेकिन अचानक से वह फिसल कर फंस गया तो वह परेशान हो उठा। जब वह चरम पर था तो वह डिवाइस खतरनाथ रूप से सिकुड़ गया। इससे उसके पेनिस में भयंकर सूजन होने लगा। सूजन बढ़ने पर उसे अस्पताल ले जाया गया।

जानकार बताते हैं कि पेनिस रिंग्स खतरनाक हो सकते हैं। यह उत्तेजना के बिना पेनिस को काफी देर तक खड़ा रख सकता है। इसकी वजह से यह उसे काफी नुकसान पहुंचा सकता है। यहां तक कि गैंगरिन होने का खतरा भी हो सकता है। संभव है कि अंग विच्छेदन भी करना पड़े।

यह भी पढ़ें:

गुजरात विवि में विदेशी छात्रों के हास्टल पर लाठी-डंडे, चाकूओं से लैस भीड़ का हमला, कम से कम पांच घायल

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
LIVE🔴: अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में 'अटल युवा महाकुम्भ' का उद्घाटन
बांग्लादेश की अपील से कैसे बच सकती हैं शेख हसीना? ये है आसान रास्ता । Sheikh Hasina
चुनाव नियमों में बदलाव को कांग्रेस की Supreme Court में चुनौती, क्या है पूरा मामला । National News
मोहन भागवत के बयान पर क्यों बिफरे संत, क्या है नाराजगी की वजह । Mohan Bhagwat