अमेरिका ने आर्टिकल 370 पर किया भारत का समर्थन, लेकिन पाबंदियों को लेकर दिया ऐसा रिएक्शन

अमेरिका ने एक बार फिर आर्टिकल 370 पर भारत का समर्थन किया है, ट्रंप प्रशासन की तरफ से कहा गया है कि भारत के द्वारा जम्मू-कश्मीर पर जो फैसला किया गया है, वह उसका समर्थन करते हैं। हालांकि, अमेरिका की ओर से जम्मू-कश्मीर में लगी पाबंदियों पर चिंता जताई गई है। 

वॉशिंगटन. अमेरिका ने एक बार फिर आर्टिकल 370 पर भारत का समर्थन किया है, ट्रंप प्रशासन की तरफ से कहा गया है कि भारत के द्वारा जम्मू-कश्मीर पर जो फैसला किया गया है, वह उसका समर्थन करते हैं। हालांकि, अमेरिका की ओर से जम्मू-कश्मीर में लगी पाबंदियों पर चिंता जताई गई है। जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाए हुए दो महीने से ज्यादा हो गया है। लेकिन पाकिस्तान की तरफ से इस मुद्दे को लगातार दुनिया के कई मंचों पर उठाया गया है, बावजूद इसके इस मसले को भारत के खिलाफ इस्तेमाल करने में नाकाम रहा।

'फोन सुविधा को जल्द शुरू करना चाहिए'
अमेरिका के विदेश मंत्रालय के दक्षिण एशिया डिपार्टमेंट की असिस्टेंट सेक्रेटरी एलिस वेल्स की ओर से कहा गया है कि भारत ने इसके पीछे तर्क दिया है कि इससे जम्मू-कश्मीर में विकास की रफ्तार बढ़ेगी, साथ ही कई कानूनों को लागू किया जा सकेगा। एलिस वेल्स ने कहा, ‘हम भारत के तर्कों का सम्मान करते हैं और फैसले का समर्थन करते हैं। अमेरिका इन हालातों पर नज़र बनाए हुए है, हालांकि हमारी ये भी उम्मीद है कि अभी जो पाबंदियां लगी हुई हैं वह जल्द ही खत्म होंगी’। उन्होंने कहा कि भारत को सभी फैसले मानवाधिकार के आधार पर लेने चाहिए, जल्द ही इंटरनेट और फोन सुविधा को जल्द शुरू करना चाहिए।

Latest Videos

5 अगस्त को जम्मू-कश्मीर से धारा 370 खतम की थी
आपको बता दें कि 5 अगस्त को केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को खत्म करने का काम किया था, साथ ही जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को अलग-अलग केंद्र शासित प्रदेश बनाया गया था। इसी के बाद से ही इस विषय की दुनियाभर में चर्चा है।

Share this article
click me!

Latest Videos

नाइजीरिया, ब्राजील, गुयाना की 5 दिन की यात्रा पर निकले PM मोदी
भारत की इस हाइपरसोनिक मिसाइल से कापेंगे चीन और पाकिस्तान, जानें क्या है इसमें खास
देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी
Ayodhya: रामलला बनेंगे दूल्हा, नेपाल में होगा विवाह
समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts