1.32 करोड़ रुपए खर्च कर लड़की ने लंबी करवाईं टांगें, चाहने वालों की लग गई लाइन, बनाए 6 नए ब्वॉयफ्रेंड्स

Published : May 05, 2023, 01:19 PM IST
german girl

सार

मौजूदा दौर में लोग अपनी सुंदरता बढ़ाने के लिए किसी भी तरह की सर्जरी कराने से पीछे नहीं हटते हैं। लोग लास्टिक सर्जरी के जरिए अपनी खूबसूरती में चार चांद लगा लेते हैं। हालांकि, अब लोग टांगों की लंबाई बढ़ाने के लिए भी सर्जरी करा रहे हैं।

बर्लिन : जर्मनी की मॉडल और "सेलिब्रिटी बिग ब्रदर" में अभिनय करने वाली थेरेसिया फिशर (Theresia Fischer,) ने अपने टांगो को लंबा करने के लिए दो सर्जरी करवाई हैं। दरअसल, मॉडल को कम उम्र से ही उसकी लंबाई को लेकर परेशान किया जाता था, जिससे उसने अपना आत्मविश्वास खो दिया था। इसके बाद थेरेसिया ने अपना खोया कॉन्फिडेंस वापस पाने के लिए टांगें लंबी कराने के लिए सर्जरी करवाई। इसके लिए उसने 1 करोड़ 32 लाख रुपए से ज्यादा रुपये खर्च किए। बता दें कि सर्जरी के मदद से उन्होंने अपनी टांगों की लंबाई 5.5 इंच तक बढ़ा ली है।

डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक थेरेसिया ने 2 ऑपरेशन कराने के बाद अपने पैरों में टेलेस्कोपिक रॉड (telescopic rod) डलवाई है। उन्होंने कहा कि टांगे लंबी होने के बाद उनका खोया हुआ आत्मविश्वास वापस लौट आया है। उनके 6 नए ब्वॉयफ्रेंड्स भी बन गए हैं और उनकी लोकप्रियता में इजाफा हो रहा है।

गौरतलब है कि इंस्टाग्राम पर थेरेसिया के 1.45 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। थेरेसिया ने सोशल मीडिया पर लोगों को बताया कि इस सर्जरी के बाद वो काफी खुशी हैं। इससे उनके मॉडलिंग करियर को काफी फायदा हो रहा है। उन्होंने कहा कि इस प्रोसीजर में उन्हें काफी दर्द हुआ, लेकिन नतीजा ऐसा था कि उन्हें इस पर पछतावा नहीं है। वह अब अपने पुराने ट्रॉमा से बाहर आ चुकी हैं।

कैसे बढ़ती है पैरों की लंबाई?

बता दें कि टांगों को लंबा करने की प्रक्रिया काफी दर्दनाक होती है। इसमें एक डॉक्टर मरीज के पैर में मौजूद हर एक फीमर को तोड़ता है और फिर उसमें एक्सपेंडिबल मेटल नैल (extendable metal nail) डालता है और फिर उसे तीन महीनों तक मिलीमीटर प्रति दिन बढ़ाया जाता है। इससे मरीज के टांग कई इंच लंबा हो जाती है।

तेजी से लोकप्रिय हो रही है लेग-लेंथिंग

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सर्जरी के दौरान पैरों की नसों, मांसपेशियों और टिश्यू को फैलाया जाता है। इसमें मरीज को काफी दर्द भी होता है। उल्लेखनीय है कि हाल के वर्षों में लेग-लेंथिंग प्रक्रियाएं तेजी से लोकप्रिय हुई हैं, विशेष रूप से उन पुरुषों के बीच जो डेट्स के दौरान अपने लुक को लेकर चिंतित रहते हैं।

यह भी पढ़ें- कौड़ियों के दाम खरीदा घर, दीवार तोड़ते ही बदल गई किस्मत, हाथ लगा लाखों का खजाना

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

इंटरनेशनल फोरम पर गजब बेइज्जती करवा बैठे पाकिस्तानी प्रधानमंत्री, देखें VIDEO
ट्रंप का कोर-फाइव प्लान: भारत को सुपरक्लब में शामिल करने की तैयारी-सच क्या है?