डॉक्टरों का बड़ा कारनामा, गर्भ में ही कर दिया बच्चे के ब्रेन का ऑपरेशन, जानिए क्या थी बीमारी?

Published : May 05, 2023, 10:23 AM ISTUpdated : May 05, 2023, 10:34 AM IST
surgery

सार

सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक डॉक्टरों ने बच्चे के ब्रेन के अंदर एक ब्लड वेसल अब्नोर्मलिटी सफलतापूर्वक सर्जरी की है।

वॉशिंगटन : अमेरिकी डॉक्टरों की एक टीम ने गर्भ में पल रहे एक बच्चे की सर्जरी की है। सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक डॉक्टरों ने बच्चे के ब्रेन के अंदर एक ब्लड वेसल अब्नोर्मलिटी (Blood Vessel Abnormality) की सर्जरी की है। ब्रेन की इस दुर्लभ स्थिति को "वीनस ऑफ़ गैलेन मालफॉर्मेशन" (Venus of Galen malformation) कहा जाता है। बता दें कि यह ऑपरेशन ब्रिघम वॉमेंन एंड बोस्टन चिल्ड्रन्स अस्पताल के डॉक्टरों ने किया था।

रिपोर्ट के मुताबिक यह बीमारी उस समय होती है, जब ब्रेन से हार्ट तक ब्लड ले जाने वाली ब्लड वेसल सही ढंग से विकसित नहीं होती है। इसके चलते नसों और हार्ट पर जोर पड़ता है। इससे कई बीमारियां हो जाती हैं।

इस संबंध में बोस्टन चिल्ड्रन हॉस्पिटल (Boston Children Hospital ) के रेडियोलॉजिस्ट (Radiologist) और वीन ऑफ गैलेन मालफॉर्मेशन (VOGM) के विशेषज्ञ डॉ. डैरेन ओरबैक ( Dr. Darren Orbach) ने सीएनएन को बताया कि इससे दिमाग में गंभीर चोटें और जन्म के तुरंत बाद हार्टफेल हो सकता है।"उन्होंने कहा कि आमतौर पर नवजात शिशुओं का इलाज जन्म के बाद किया जाता है और कैथेटर की मदद से ब्लड फ्लो को धीमा करने के लिए छोटे कॉइल डाला जाता है। हालांकि, इसमें काफी समय लगता है।

ब्लड वेसल अब्नोर्मलिटी से 40 फीसदी बच्चों की हो जाती है मौत

ओरबैक ने कहा कि इस बीमारे से ग्रस्त बच्चों में से 50 से 60 प्रतिशत तुरंत बहुत बीमार हो जाते हैं और लगभग 40 फीसदी बच्चों की मौत हो जाती है। वहीं, जीवित रहने वाले लगभग आधे बच्चे गंभीर न्यूरोलॉजिकल और कॉगनिटिव (Neurological and Cognitive ) समस्याओं का सामना करते हैं।

ब्लड वेसल अब्नोर्मलिटी से हो सकता है हार्ट फेल या ब्रेन डैमेज की

सीबीएस न्यूज के अनुसार बच्चा मां के गर्भ में सामान्य रूप से बढ़ रहा था, लेकिन तभी एक नियमित अल्ट्रासाउंड में डॉक्टरों ने पाया कि उसके मस्तिष्क के अंदर ब्लड वेसल अब्नोर्मलिटी थी। इस स्थिति वाले बच्चों को हार्ट फेल या ब्रेन डैमेज की समस्या हो सकती है और अक्सर जीवित नहीं रहते हैं।

ब्लड वेसल अब्नोर्मलिटी में नसों पर पड़ा है दबाव

बोस्टन चिल्ड्रेन हॉस्पिटल के अनुसार गैलेन मालफॉर्मेशन (Galen malformation) की एक नस दिमाग के अंदर एक प्रकार की दुर्लभ ब्लड वेसल अब्नोर्मलिटी है। यह VOGM में मस्तिष्क में विकृत धमनियां (Misshapen Arteries) केशिकाओं (capillaries) से जुड़ने के बजाय सीधे नसों से जुड़ती हैं, जिससे ब्लड फ्लो धीमा हो जाता है। इससे ब्लड नसों में एक्स्ट्रा प्रेशर से फ्लो होने लगता है और ज्यादा दबाव के कारण यह कई समस्याएं पैदा करता है।

यह भी पढ़ें- मां ने अपने ही बच्चे को उतारा मौत के घाट, बॉडी के किए टुकड़े-टुकड़े, फिर पकाकर खा गई उसका सिर

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

H-1B वीज़ा पर अपने ही घर में घिरे ट्रंप-20 राज्यों ने बताया खतरनाक-खटखटाया कोर्ट का दरवाजा
पुतिन की मीटिंग में जबरन घुसे पाकिस्तानी PM शहबाज शरीफ, VIDEO वायरल, जानिए क्यों?