शॉकिंग: महिला की कार चुराकर भागा था चोर, थोड़ी देर बाद ही पुलिस को गाड़ी में इस हाल में मिला उसका शव

एक चोर ने बुजुर्ग महिला को बुरी तरह मारा, उसकी कार छीनी और भाग गया। मगर थोड़ी दूर जाते ही कार हादसे का शिकार हो गई। पुलिस मौके पर पहुंची तो अंदर एक डेड बॉडी पड़ी थी। 

नई दिल्ली। किसी चोर की इससे ज्यादा बदकिस्मती और क्या होगी कि उसे बुजुर्ग महिला को लूटना पड़े। मगर एक चोर ने ऐसा कर भी लिया और थोड़ी देर बाद उसकी मौत का बुलावा आ गया। एक भयानक हादसे में उसकी मौत हो गई। यह हैरान करने वाला मामला है अमरीका के सेंट एंटोनियो शहर का। 

दरअसल, अमरीका के सेंट एंटोनियो शहर में रहने वाली 72 साल की बुजुर्ग महिला शर्लेन हरनांदेज कार से कहीं जा रही थीं। कार की गैस खत्म हुई, तो स्टेशन से भरवाई। फिर सोचीं पीने के लिए कोक लेते हैं। जैसे स्टोर से वह कोक लेकर कार  की ओर बढ़ीं, एक चोर ने उन पर हमला कर दिया। चेहरे पर एक के बाद एक कई मुक्के बरसाए। दर्द से कराहती शर्लेन के हाथ से कार की चाभी छीनी, गाड़ी में बैठा, कार स्टार्ट किया और देखते ही देखते फरार हो गया। घटना बीते मंगलवार 19 अप्रैल की है। 

Latest Videos

जब तक घटना हुई आसपास खड़े लोग तमाशा देखते रहे 
जब तक शर्लेन को चोर ने मारा, उसकी कार छीनी और फरार हुआ, तब तक वहां खड़े कुछ लोग सिर्फ तमाशा देखते रहे। जैसे ही चोर गायब हुआ, तीन लोग शर्लेन की मदद को आगे बढ़े और इलाज के लिए अस्पताल ले गए। बहरहाल, दूसरी तरफ चोर को नहीं पता था कि जिस बुजुर्ग महिला को वह इतनी चोट पहुंचाकर उसकी कार लेकर भाग रहा है, उसकी बद्दुआ बहुत जल्द लगने वाली है। 

गैस स्टेशन से थोड़ी दूरी पर चोर की गाड़ी टकरा गई 
थोड़ी देर बाद पुलिस को सूचना मिली कि एक कार हाइवे पर टकरा गई है। इस भयानक हादसे में कार चला रहे शख्स की मौत हो गई है। यह घटना ठीक उसी गैस स्टेशन से कुछ दूर हुई थी, जहां से शर्लेन की कार छीनी गई थी। पुलिस हादसे वाली जगह पहुंची तो कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी और अंदर बैठे शख्स की मौत हो चुकी थी। यह वही चोर था, जो थोड़ी देर पहले शर्लेन की कार चुराकर भागा था। 

शर्लेन ने कहा- शायद यही कर्मा है 
शर्लेन हरनांदेज ने इस दुखद घटना पर कहा, मैं कुछ नहीं कहूंगी। ऊपर वाला देख रहा था। उसने किस बुरी तरह मुझे मारा, चोट पहुंचाई और थोड़ी ही देर बाद उसे सबक दिया। हालांकि, मैं इस हादसे से और उस चोर की मौत से दुखी हूं। मगर यही कर्मा है। शर्लेन ने यह भी कहा कि कार ठीक नहीं होने की वजह से तब तक अपने काम पर नहीं जा पाएंगी। 

हटके में खबरें और भी हैं..

दिल दहला देगा यह खौफनाक वायरल वीडियो, महिला की आत्मा शरीर छोड़ते हुए कैमरे में हो गई कैद!

दूल्हे ने दुल्हन को पहनाई वरमाला, तभी होने वाली पत्नी ने किया जबरदस्त कांड, शुरू हो गई मारपीट 

पति ने देखी एडल्ट फिल्म, शक हुआ कि महिला किरदार उसकी पत्नी है, फिर जो हुआ...

बच्ची की दर्दनाक दास्तां: मां की मौत कोरोना से हुई, तब से शुरू हुए बुरे दिन, 80 दरिंदों ने किया रेप

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna