
नई दिल्ली। किसी चोर की इससे ज्यादा बदकिस्मती और क्या होगी कि उसे बुजुर्ग महिला को लूटना पड़े। मगर एक चोर ने ऐसा कर भी लिया और थोड़ी देर बाद उसकी मौत का बुलावा आ गया। एक भयानक हादसे में उसकी मौत हो गई। यह हैरान करने वाला मामला है अमरीका के सेंट एंटोनियो शहर का।
दरअसल, अमरीका के सेंट एंटोनियो शहर में रहने वाली 72 साल की बुजुर्ग महिला शर्लेन हरनांदेज कार से कहीं जा रही थीं। कार की गैस खत्म हुई, तो स्टेशन से भरवाई। फिर सोचीं पीने के लिए कोक लेते हैं। जैसे स्टोर से वह कोक लेकर कार की ओर बढ़ीं, एक चोर ने उन पर हमला कर दिया। चेहरे पर एक के बाद एक कई मुक्के बरसाए। दर्द से कराहती शर्लेन के हाथ से कार की चाभी छीनी, गाड़ी में बैठा, कार स्टार्ट किया और देखते ही देखते फरार हो गया। घटना बीते मंगलवार 19 अप्रैल की है।
जब तक घटना हुई आसपास खड़े लोग तमाशा देखते रहे
जब तक शर्लेन को चोर ने मारा, उसकी कार छीनी और फरार हुआ, तब तक वहां खड़े कुछ लोग सिर्फ तमाशा देखते रहे। जैसे ही चोर गायब हुआ, तीन लोग शर्लेन की मदद को आगे बढ़े और इलाज के लिए अस्पताल ले गए। बहरहाल, दूसरी तरफ चोर को नहीं पता था कि जिस बुजुर्ग महिला को वह इतनी चोट पहुंचाकर उसकी कार लेकर भाग रहा है, उसकी बद्दुआ बहुत जल्द लगने वाली है।
गैस स्टेशन से थोड़ी दूरी पर चोर की गाड़ी टकरा गई
थोड़ी देर बाद पुलिस को सूचना मिली कि एक कार हाइवे पर टकरा गई है। इस भयानक हादसे में कार चला रहे शख्स की मौत हो गई है। यह घटना ठीक उसी गैस स्टेशन से कुछ दूर हुई थी, जहां से शर्लेन की कार छीनी गई थी। पुलिस हादसे वाली जगह पहुंची तो कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी और अंदर बैठे शख्स की मौत हो चुकी थी। यह वही चोर था, जो थोड़ी देर पहले शर्लेन की कार चुराकर भागा था।
शर्लेन ने कहा- शायद यही कर्मा है
शर्लेन हरनांदेज ने इस दुखद घटना पर कहा, मैं कुछ नहीं कहूंगी। ऊपर वाला देख रहा था। उसने किस बुरी तरह मुझे मारा, चोट पहुंचाई और थोड़ी ही देर बाद उसे सबक दिया। हालांकि, मैं इस हादसे से और उस चोर की मौत से दुखी हूं। मगर यही कर्मा है। शर्लेन ने यह भी कहा कि कार ठीक नहीं होने की वजह से तब तक अपने काम पर नहीं जा पाएंगी।
दिल दहला देगा यह खौफनाक वायरल वीडियो, महिला की आत्मा शरीर छोड़ते हुए कैमरे में हो गई कैद!
दूल्हे ने दुल्हन को पहनाई वरमाला, तभी होने वाली पत्नी ने किया जबरदस्त कांड, शुरू हो गई मारपीट
पति ने देखी एडल्ट फिल्म, शक हुआ कि महिला किरदार उसकी पत्नी है, फिर जो हुआ...
बच्ची की दर्दनाक दास्तां: मां की मौत कोरोना से हुई, तब से शुरू हुए बुरे दिन, 80 दरिंदों ने किया रेप
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।