Myanmar Earthquake: 6 घंटे में बैक-टू-बैक 4 बार हिली धरती, म्यांमार में दहशत का साया

म्यांमार में 6 घंटे में बैक-टू-बैक 4 बार भूकंप के झटके (Myanmar Earthquake) महसूस किए गए, जिसकी वजह से वहां लोगों में दहशत व्याप्त हो गई है।

 

Myanmar Earthquake. म्यांमार के यंगून से करीब 175 किलोमीटर साउथ-साउथईस्ट में सुबह 5.43 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। म्यांमार में 6 घंटे के भीतर चौथी बार भूकंप के झटकों ने लोगों को डरा दिया है और लोग दहशत में आ गए हैं। यह भूकंप 21 जून की आधी रात से लेकर 22 जून की सुबह के बीच आया। करीब 4.5 तीव्रता वाले भूकंप की वजह से लोग डर गए हैं। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार म्यांमार के यंगून में 4.5 तीव्रता वाला भूकंप आया।

म्यांमार में 6 घंटे में 4 बार आया भूकंप

Latest Videos

नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार म्यांमार के यंगून में पहला झटका 2.52 बजे करीब 4.2 तीव्रता वाला महसूस किया गया, जिसकी गहराई 10 किलोमीटर थी। इससे पहले 23.56 पर भी भूकंप का झटका महसूस किया गया। यह करीब 25 किलोमीटर गहरा था। यह भूकंप यहां के यंगून में आया। इसके बाद सुबह भी दो बार भूकंप की वजह से धरती हिली, जिसने लोगों को डरा दिया। म्यांमार में कुछ पहले भी भूकंप आया था। बार-बार आ रहे भूकंप की वजह से स्थानीय सरकार ने लोगों को सावधान रहने के लिए कहा है।

किसी तरह के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ

म्यांमार में आए भूकंप की वजह से अभी तक किसी तरह के नुकसान की जानकारी सामने नहीं आई है। माना जा रहा है कि भूकंप की तीव्रता कम होने के कारण किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है। इससे पहले म्यांमार में सोमवार सुबह भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे। तब नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने बताया था कि रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.1 मापी गई। उस दौरान भी किसी तरह के जान माल का नुकसान नहीं हुआ था लेकिन बार-बार आने वाले भूकंप ने आम लोगों की मुसीबत बढ़ा दी है।

यह भी पढ़ें

PM Modi's US Visit की 10 बड़ी बातें: भारत-अमेरिका दोस्ती का नया दौर, चीन को सिग्नल- दुनिया को संदेश

 

Share this article
click me!

Latest Videos

राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts