पहली बार मुंबई में आयोजित होगा यह महोत्सव, दूसरे दिन आम लोगों को मिलेगा प्रवेश

Published : Feb 10, 2020, 06:38 PM IST
पहली बार मुंबई में आयोजित होगा यह महोत्सव, दूसरे दिन आम लोगों को मिलेगा प्रवेश

सार

मुंबई में इस सप्ताह पहली बार ‘यरुशलम-मुंबई महोत्सव’ का आयोजन किया जाएगा। नगरपालिका के एक अधिकारी ने बताया कि इस महोत्सव के दौरान दोनों शहरों के बीच के आपसी संबंधों को दिखाने के साथ ही इसका मकसद भारत और इजराइल के बीच संबंधों को बढ़ावा देने का है।

यरुशलम. मुंबई में इस सप्ताह पहली बार ‘यरुशलम-मुंबई महोत्सव’ का आयोजन किया जाएगा। नगरपालिका के एक अधिकारी ने बताया कि इस महोत्सव के दौरान दोनों शहरों के बीच के आपसी संबंधों को दिखाने के साथ ही इसका मकसद भारत और इजराइल के बीच संबंधों को बढ़ावा देने का है।

कार्यक्रम के दूसरे दिन आम लोगों भी जा सकेंगे

यह दो दिवसीय महोत्सव 15 फरवरी से शुरू होगा और इसका मकसद संस्कृति और पाक कला के क्षेत्र में आपसी सहयोग बढ़ाना है। आमंत्रण मिलने वाले लोग ही पहले दिन इसमें हिस्सा ले सकेंगे जबकि दूसरे दिन 16 फरवरी को यह कार्यक्रम आम लोगों के लिए खुलेगा।

यरुशलम नगरपालिका ने शहर के मेयर मोशे लिअन के हवाले से कहा है कि यह महोत्सव भविष्य में कलाकारों के बीच सहयोग के साथ ही, पर्यटन, सिनेमा, प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में सहयोग के लिए एक मंच मुहैया कराएगा ।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(फाइल फोटो)

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

असंभव लेकिन सत्य! बिना औरत देखे 82 साल तक रहा जिंदा, पढ़ें इस शख्स की कहानी
Modi in Ethiopia: मोदी का भव्य स्वागत, खुद कार ड्राइव कर होटल ले गए PM अली-6 PHOTOS