पहली बार मुंबई में आयोजित होगा यह महोत्सव, दूसरे दिन आम लोगों को मिलेगा प्रवेश

मुंबई में इस सप्ताह पहली बार ‘यरुशलम-मुंबई महोत्सव’ का आयोजन किया जाएगा। नगरपालिका के एक अधिकारी ने बताया कि इस महोत्सव के दौरान दोनों शहरों के बीच के आपसी संबंधों को दिखाने के साथ ही इसका मकसद भारत और इजराइल के बीच संबंधों को बढ़ावा देने का है।

Asianet News Hindi | Published : Feb 10, 2020 1:08 PM IST

यरुशलम. मुंबई में इस सप्ताह पहली बार ‘यरुशलम-मुंबई महोत्सव’ का आयोजन किया जाएगा। नगरपालिका के एक अधिकारी ने बताया कि इस महोत्सव के दौरान दोनों शहरों के बीच के आपसी संबंधों को दिखाने के साथ ही इसका मकसद भारत और इजराइल के बीच संबंधों को बढ़ावा देने का है।

कार्यक्रम के दूसरे दिन आम लोगों भी जा सकेंगे

Latest Videos

यह दो दिवसीय महोत्सव 15 फरवरी से शुरू होगा और इसका मकसद संस्कृति और पाक कला के क्षेत्र में आपसी सहयोग बढ़ाना है। आमंत्रण मिलने वाले लोग ही पहले दिन इसमें हिस्सा ले सकेंगे जबकि दूसरे दिन 16 फरवरी को यह कार्यक्रम आम लोगों के लिए खुलेगा।

यरुशलम नगरपालिका ने शहर के मेयर मोशे लिअन के हवाले से कहा है कि यह महोत्सव भविष्य में कलाकारों के बीच सहयोग के साथ ही, पर्यटन, सिनेमा, प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में सहयोग के लिए एक मंच मुहैया कराएगा ।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(फाइल फोटो)

Share this article
click me!

Latest Videos

आखिर क्या है ISRAEL की ताकत का सबसे बड़ा राज
Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
20 सबसे यंग चेहरे, जो हरियाणा चुनाव 2024 में बड़े-बड़ों को देंगे मात!
इन 8 जगहों पर अगर किया शर्म तो बर्बाद हो जाएगा जीवन!
10 साल की बच्ची का किडनैप के बाद रेप-मर्डर, फिर दहल उठा ममता बनर्जी का पं. बंगाल