पब्लिक के सामने टाइगर ने किया हैंडलर पर हमला, 20 लाख टूरिस्ट वाला पार्क बंद

पार्क अधिकारियों ने इसे एक अलग घटना बताया है, लेकिन यह पहली बार नहीं है जब यहां बाघों ने अपने हैंडलर्स पर हमला किया है. 

Asianetnews Hindi Stories | Published : Sep 2, 2024 8:36 AM IST

क्वींसलैंड: थीम पार्क में एक बंगाल टाइगर ने अपने हैंडलर पर हमला कर दिया. ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड के एक पार्क में 40 वर्षीय महिला हैंडलर पर बाघ ने हमला किया. क्वींसलैंड एम्बुलेंस सर्विस के अनुसार, महिला के शरीर पर कई जगह चोटें आई हैं, लेकिन उसकी हालत गंभीर नहीं है. घटना सोमवार सुबह 9 बजे की है. 

पार्क अधिकारियों ने हमले को एक अलग घटना बताया है. यह घटना ड्रीमवर्ल्ड नामक थीम पार्क में हुई. बाघ के हमले में लहूलुहान हालत में महिला को बाघ के बाड़े से बाहर निकाला गया. ड्रीमवर्ल्ड टाइगर आइलैंड को 30 साल पहले लोगों को बाघों के बारे में शिक्षित करने के उद्देश्य से शुरू किया गया था. यह दुनिया के दो ऐसे पार्कों में से एक है. इस पार्क में सुमात्रा और बंगाल टाइगर को रखा गया है. 

Latest Videos

पार्क में दिन में दो बार बाघों के साथ करीब से बातचीत करने का अवसर मिलता है. हमले में घायल हुई महिला पार्क की सबसे अनुभवी हैंडलर्स में से एक है. 2013 में इसी तरह के एक हमले में एक हैंडलर गंभीर रूप से घायल हो गया था. सोमवार को हुई घटना में, हैंडलर लोगों के सामने बाघ को लाने की कोशिश कर रही थी, तभी उस पर हमला हुआ. घटना के बाद से पार्क को बंद कर दिया गया है. हर साल 20 लाख लोग इस पार्क में आते हैं, जहाँ 9 बंगाल टाइगर हैं.

Share this article
click me!

Latest Videos

हम संविधान की रक्षा करते रहेंगे, उन्हें संविधान को छूने तक नहीं देंगे #Shorts
महिला डॉक्टर ने दबंग अंदाज में मनाई दिवाली, मुसीबत का वीडियो वायरल #Shorts
कब व्हाइट हाउस में कदम रखेंगे ट्रंप, करेंगे ये काम । Donald Trump । White House
Congress LIVE: महाराष्ट्र के नागपुर में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की प्रेस वार्ता
भाजपा सरकार बनने के बाद झारखंड के युवाओं की नौकरी घुसपैठिए नहीं खा पाएंगे : अमित शाह