TikTok चैलेंज के लिए लड़के ने सूंघा डियोड्रेंट का केन, फिर जो हुआ...

मोबाइल गेम्स की लत बच्चों और युवाओं के लिए खतरनाक होती जा रही है। ब्रिटेन में एक 12 साल के बच्चे ने गेम चैलेंज के लिए डियोड्रेंट सूंघ लिया, जिससे उसकी जान जाते-जाते बची।

Yatish Srivastava | Published : Sep 5, 2024 5:33 AM IST

वर्ल्ड न्यूज। आजकल मोबाइल पर गेम्स खेलने की लत बढ़ती जा रही है। युवा और बच्चे काफी संख्या में इस खतरनाक लत के शिकार हो रहे हैं। ब्रिटेन में तो मोबाइल गेम्स के चैलेंज के चलते एक बच्चे की जान पर बन आई थी। मोबाइल गेम में आगे बढ़ने के लिए 12 साल के बच्चे ने टिकटॉक चैलेंज एक्सेप्ट करते हुए डियोड्रेंट का केन सूंघ लिया। इसके बाद वह अचानक जमीन पर गिर पड़ा। उसे दौरे पड़ने लगे और कुछ देर बार वह बेहोश हो गया। घर वाले उसे अस्पताल ले गए और उपचार के बाद उसकी जान बच सकी।

क्रोमिंग नाम के चैलेंज को किया था स्वीकार
यूके का यार्कशायर में रहने वाला 12 साल का सीजर मोबाइल गेम खेलने का लती हो गया था। वह टिकटॉक प पर कई सारे गेम्स खेला करता था। गेमिंग के दौरान वह ऐसी स्टेज पर पहुंच गया जिसमें उसके सामने क्रोमिंग नाम का एक चैलेंज आया जिसे उसने स्वीकार कर लिया। इसमें डियोड्रेंट कैन सूंघने का चैलेंज दिया गया था। केन सूंघते ही वह जमीन पर गिर पड़ा।

Latest Videos

पढ़ें. मोबाइल गेम में लाखों रुपये हारने पर ओडिशा के युवक ने दी जान, कर्ज में डूबा था 

बाल-बाल बची जान
सीजर के जमीन पर गिरने की आवाज सुनते ही घर वाले दौड़कर पहुंचे तो उसे मिरगी जैसे दौरे पड़ रहे थे। उसे उठाने और होश मे लाने का प्रयास किया गया लेकिन कुछ देर बार वह अचानक बेहोश हो गया। घर वाले उसे डॉक्टर के पास ले गए तो वह कोमा में जा चुका था। इसके बाद डॉक्टर ने काफी उपचार के बाद किसी तरह उसे ठीक किया।

पैरेंट्स बच्चों की एक्टिविटी पर रखें नजर
आज हर घर में लोग मोबाइल का इस्तेमाल कर रहे हैं। ऐसे में बच्चों को मोबाइल से दूर रखें या वे इसका प्रयोग कर भी रहे हैं तो उनकी एक्टिविटी पर नजर रखें। पब्जी और अन्य मोबाइल गेम्स के चक्कर में कई बच्चों और युवाओं की जान जा चुकी है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

नवादा में क्यों दलितों पर टूटा दंबंगों का कहर, स्वाहा हो गए 80 से ज्यादा घर । Bihar Nawada News
OMG! यहां बीवियां हो जाती हैं चोरी, जानें कहां चल रहा ऐसा 'कांड'
नक्सली सोच से लेकर भ्रष्टाचार के जन्मदाता तक, PM Modi ने जम्मू में कांग्रेस को जमकर सुनाया
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
करोलबाग हादसाः 'मां चिंता मत करना' 12 साल के अमन की मौत ने हर किसी को रुलाया