TikTok चैलेंज के लिए लड़के ने सूंघा डियोड्रेंट का केन, फिर जो हुआ...

Published : Sep 05, 2024, 11:03 AM IST
deodrant.j

सार

मोबाइल गेम्स की लत बच्चों और युवाओं के लिए खतरनाक होती जा रही है। ब्रिटेन में एक 12 साल के बच्चे ने गेम चैलेंज के लिए डियोड्रेंट सूंघ लिया, जिससे उसकी जान जाते-जाते बची।

वर्ल्ड न्यूज। आजकल मोबाइल पर गेम्स खेलने की लत बढ़ती जा रही है। युवा और बच्चे काफी संख्या में इस खतरनाक लत के शिकार हो रहे हैं। ब्रिटेन में तो मोबाइल गेम्स के चैलेंज के चलते एक बच्चे की जान पर बन आई थी। मोबाइल गेम में आगे बढ़ने के लिए 12 साल के बच्चे ने टिकटॉक चैलेंज एक्सेप्ट करते हुए डियोड्रेंट का केन सूंघ लिया। इसके बाद वह अचानक जमीन पर गिर पड़ा। उसे दौरे पड़ने लगे और कुछ देर बार वह बेहोश हो गया। घर वाले उसे अस्पताल ले गए और उपचार के बाद उसकी जान बच सकी।

क्रोमिंग नाम के चैलेंज को किया था स्वीकार
यूके का यार्कशायर में रहने वाला 12 साल का सीजर मोबाइल गेम खेलने का लती हो गया था। वह टिकटॉक प पर कई सारे गेम्स खेला करता था। गेमिंग के दौरान वह ऐसी स्टेज पर पहुंच गया जिसमें उसके सामने क्रोमिंग नाम का एक चैलेंज आया जिसे उसने स्वीकार कर लिया। इसमें डियोड्रेंट कैन सूंघने का चैलेंज दिया गया था। केन सूंघते ही वह जमीन पर गिर पड़ा।

पढ़ें. मोबाइल गेम में लाखों रुपये हारने पर ओडिशा के युवक ने दी जान, कर्ज में डूबा था 

बाल-बाल बची जान
सीजर के जमीन पर गिरने की आवाज सुनते ही घर वाले दौड़कर पहुंचे तो उसे मिरगी जैसे दौरे पड़ रहे थे। उसे उठाने और होश मे लाने का प्रयास किया गया लेकिन कुछ देर बार वह अचानक बेहोश हो गया। घर वाले उसे डॉक्टर के पास ले गए तो वह कोमा में जा चुका था। इसके बाद डॉक्टर ने काफी उपचार के बाद किसी तरह उसे ठीक किया।

पैरेंट्स बच्चों की एक्टिविटी पर रखें नजर
आज हर घर में लोग मोबाइल का इस्तेमाल कर रहे हैं। ऐसे में बच्चों को मोबाइल से दूर रखें या वे इसका प्रयोग कर भी रहे हैं तो उनकी एक्टिविटी पर नजर रखें। पब्जी और अन्य मोबाइल गेम्स के चक्कर में कई बच्चों और युवाओं की जान जा चुकी है। 

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

US Tourist Visa Warning: भारतीय यात्रियों के लिए बड़ा झटका, बर्थ-टूरिज्म पर सख्ती क्यों बढ़ी?
"अब और बात नहीं चाहते": रूस-यूक्रेन युद्ध पर ट्रंप की नाराज़गी क्यों और किससे बढ़ी?