वर्ल्ड न्यूज। आजकल मोबाइल पर गेम्स खेलने की लत बढ़ती जा रही है। युवा और बच्चे काफी संख्या में इस खतरनाक लत के शिकार हो रहे हैं। ब्रिटेन में तो मोबाइल गेम्स के चैलेंज के चलते एक बच्चे की जान पर बन आई थी। मोबाइल गेम में आगे बढ़ने के लिए 12 साल के बच्चे ने टिकटॉक चैलेंज एक्सेप्ट करते हुए डियोड्रेंट का केन सूंघ लिया। इसके बाद वह अचानक जमीन पर गिर पड़ा। उसे दौरे पड़ने लगे और कुछ देर बार वह बेहोश हो गया। घर वाले उसे अस्पताल ले गए और उपचार के बाद उसकी जान बच सकी।
क्रोमिंग नाम के चैलेंज को किया था स्वीकार
यूके का यार्कशायर में रहने वाला 12 साल का सीजर मोबाइल गेम खेलने का लती हो गया था। वह टिकटॉक प पर कई सारे गेम्स खेला करता था। गेमिंग के दौरान वह ऐसी स्टेज पर पहुंच गया जिसमें उसके सामने क्रोमिंग नाम का एक चैलेंज आया जिसे उसने स्वीकार कर लिया। इसमें डियोड्रेंट कैन सूंघने का चैलेंज दिया गया था। केन सूंघते ही वह जमीन पर गिर पड़ा।
पढ़ें. मोबाइल गेम में लाखों रुपये हारने पर ओडिशा के युवक ने दी जान, कर्ज में डूबा था
बाल-बाल बची जान
सीजर के जमीन पर गिरने की आवाज सुनते ही घर वाले दौड़कर पहुंचे तो उसे मिरगी जैसे दौरे पड़ रहे थे। उसे उठाने और होश मे लाने का प्रयास किया गया लेकिन कुछ देर बार वह अचानक बेहोश हो गया। घर वाले उसे डॉक्टर के पास ले गए तो वह कोमा में जा चुका था। इसके बाद डॉक्टर ने काफी उपचार के बाद किसी तरह उसे ठीक किया।
पैरेंट्स बच्चों की एक्टिविटी पर रखें नजर
आज हर घर में लोग मोबाइल का इस्तेमाल कर रहे हैं। ऐसे में बच्चों को मोबाइल से दूर रखें या वे इसका प्रयोग कर भी रहे हैं तो उनकी एक्टिविटी पर नजर रखें। पब्जी और अन्य मोबाइल गेम्स के चक्कर में कई बच्चों और युवाओं की जान जा चुकी है।