इजराइल में तमाम घरों और सोसाइटी में बम शेल्टर बनाए गए हैं। इन बम शेल्टर में लोग हमलों के समय शरण ले सकते है। खुद को सुरक्षित रखने के लिए इनका निर्माण करवाया गया है।
इजराइल और हमास के बीच जारी जंग के दौरान एशियानेट सुवर्णा न्यूज के संपादक अजीत हनामक्कनवर युद्ध को इजरायल से कवर कर रहे हैं। युद्धक्षेत्र से रिपोर्टिंग करते हुए उन्होंने उन जगहों को भी दिखाया जहां घरों में बंकर या बम शेल्टर बनाए गए हैं। इन जगहों पर लोग जाकर हमलों के समय खुद को सुरक्षित रख सकते हैं। बम शेल्टर में तमाम जरूरी सामान को भी लोगों के द्वारा रखा गया है जिससे उन्हें कोई भी परेशानी न हो।