पाकिस्तान में मारा गया टॉप लश्कर आतंकी, भारत में 3 बड़े हमले कराने में था उसका हाथ

Published : May 18, 2025, 06:28 PM ISTUpdated : May 18, 2025, 06:39 PM IST
Saifullah Khalid

सार

लश्कर-ए-तैयबा का शीर्ष आतंकी सैफुल्लाह खालिद, पाकिस्तान के सिंध प्रांत में मारा गया। वह रामपुर सीआरपीएफ कैंप, बैंगलोर आईएससी और नागपुर आरएसएस मुख्यालय पर हुए हमलों का मास्टरमाइंड था।

Lashkar-e-Taiba: कुख्यात आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का टॉप आतंकी सैफुल्लाह खालिद पाकिस्तान में मारा गया है। India Today TV की रिपोर्ट के अनुसार सैफुल्लाह की हत्या अज्ञात हमलावरों ने पाकिस्तान के सिंध प्रांत में की।

सैफुल्लाह तीन बड़े आंतकी हमलों का मुख्य साजिशकर्ता था। उसने 2001 में रामपुर में सीआरपीएफ कैंप पर हमला, 2005 में बैंगलोर में भारतीय विज्ञान कांग्रेस (आईएससी) पर हमला और 2006 में नागपुर में आरएसएस मुख्यालय पर हमला कराया था। 5 साल में कराए गए इन हमलों के चलते बहुत से लोगों की जान गई थी। इससे भारत में लश्कर-ए-तैयबा की गतिविधियों में वृद्धि हुई थी।

कई साल नेपाल में रहा सैफुल्लाह खालिद

खालिद "विनोद कुमार" के नाम से कई साल तक नेपाल में रहा। वह यहां झूठी पहचान के साथ रहा और स्थानीय महिला नगमा बानू से विवाह किया। नेपाल में रहकर वह भारत में लश्कर-ए-तैयबा की गतिविधियों को मैनेज करता था। वह खुद को लो प्रोफाइल रखते हुए भर्ती और रसद में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता था।

हाल ही में खालिद ने अपना ठिकाना पाकिस्तान के सिंध प्रांत के बदीन जिले के मतली में बना लिया था। यहां वह लश्कर-ए-तैयबा के मुखौटा संगठन जमात-उद-दावा के लिए काम करता रहा। इसका मुख्य उद्देश्य आतंकवादी गतिविधियों के लिए नए लड़कों की भर्ती और पैसे जुटाना था।

पिछले सप्ताह कश्मीर के शोपियां में मारे गए थे तीन आतंकी

गौरतलब है कि आतंकियों का तेजी से सफाया जारी है। पिछले सप्ताह दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में लश्कर के तीन आतंकवादी मारे गए थे। इनमें ऑपरेशन कमांडर शाहिद कुट्टे शामिल था। उसके साथ शोपियां के वंडुना मेलहुरा इलाके का अदनान शफी और पुलवामा जिले के मुर्रान इलाके का अहसान उल हक शेख भी मारा गया था। आतंकियों के पास से दो एके सीरीज की राइफलें, भारी मात्रा में गोला-बारूद और ग्रेनेड मिले थे।

 

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

एक और अफ्रीकी देश में तख्तापलट, सैनिकों के ग्रुप ने टीवी पर लाइव आकर किया ऐलान
जेल में बंद Imran Khan क्यों बने Pakistan की टेंशन का कारण?