68 साल के टॉप वकील हरीश साल्वे ने की तीसरी शादी, समारोह में पहुंचे मुकेश अंबानी, देखें वीडियो

68 साल की उम्र में भारत के टॉप वकील हरीश साल्वे ने तीसरी शादी (Harish Salve Marries) की है। उन्होंने लंदन में ट्रिना के साथ सात फेरे लिए।

 

लंदन। भारत के टॉप वकील हरीश साल्वे (Harish Salve) ने 68 साल की उम्र में तीसरी शादी की है। रविवार को लंदन में विवाह समारोह हुआ। इसमें उद्योगपति मुकेश अंबानी, उनकी पत्नी नीता अंबानी और सुनील मित्तल, एलएन मित्तल, एसपी लोहिया व गोपी हिंदुजा समेत कई कारोबारी शामिल हुए।

हरीश साल्वे की गिनती भारत के टॉप वकीलों में होती है। वह पूर्व सॉलिसिटर जनरल ऑफ इंडिया हैं। रविवार को लंदन में एक निजी विवाह समारोह में वह तीसरी बार विवाह बंधन में बंधे। हरीश साल्वे ने करीबी दोस्तों की मौजूदगी में दुल्हन ट्रिना के साथ सात फेरे लिए।

Latest Videos

 

 

विवाह समारोह में शामिल होने पहुंचे मुकेश अंबानी
विवाह समारोह में शामिल होने के लिए उद्योगपति मुकेश अंबानी अपनी पत्नी नीता अंबानी के साथ लंदन आए। रिसेप्शन में सुनील मित्तल, एलएन मित्तल, एसपी लोहिया और गोपी हिंदुजा सहित अन्य बड़े उद्यमी भी शामिल हुए। आईपीएल के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी अपनी प्रेमिका मॉडल उज्ज्वला राउत के साथ रिसेप्शन में पहुंचे।

2020 में हरीश साल्वे ने लिया था पहली पत्नी से तलाक

यह 68 साल के हरीश साल्वे की तीसरी शादी है। उन्होंने 2020 में अपनी पहली पत्नी मीनाक्षी को तलाक दे दिया था। इसके बाद साल्वे ने कैरोलिन ब्रॉसार्ड से शादी की। साल्वे और उनकी पूर्व पत्नी मीनाक्षी की दो बेटियां (साक्षी और सानिया) हैं।

हरीश साल्वे ने नवंबर 1999 से नवंबर 2002 तक भारत के सॉलिसिटर जनरल के रूप में काम किया था। साल्वे ने कई हाई-प्रोफाइल मामलों में कोर्ट में पैरवी की है। इनमें कुलभूषण जाधव का मुकदमा भी शामिल है। कुलभूषण को जासूसी के आरोप में पाकिस्तानी सैन्य अदालत ने मौत की सजा सुनाई थी। टाटा समूह और रिलायंस उनके प्रमुख ग्राहकों में से हैं। साल्वे ने कुलभूषण जाधव का बचाव करने, कृष्णा गोदावरी बेसिन गैस विवाद और सलमान खान के हिट-एंड-रन मामले जैसे अन्य महत्वपूर्ण मामलों को संभालने के लिए सिर्फ 1 रुपए फीस लिया था।

Share this article
click me!

Latest Videos

UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde