G20 Summit: चीनी राष्ट्रपति के भारत नहीं आने से दुखी हैं जो बाइडेन, कही ये बात

Published : Sep 04, 2023, 07:53 AM ISTUpdated : Sep 04, 2023, 08:06 AM IST
xi jinping joe biden

सार

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (US President Joe Biden) इस बात से निराश हैं कि चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग जी20 शिखर सम्मेलन (G20 summit) के लिए भारत नहीं जा रहे हैं।

वाशिंगटन। दिल्ली में 9-10 सितंबर जी20 शिखर सम्मेलन (G20 summit) होने वाला है। इसमें शामिल होने के लिए जी20 के सदस्य देशों और अन्य आमंत्रित देशों के राष्ट्राध्यक्ष दिल्ली आने वाले हैं। वहीं, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने इस बैठक से अनुपस्थित रहने का फैसला किया है। वह अपनी जगह चीन के प्रधानमंत्री ली कियांग को दिल्ली भेजने वाले हैं।

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने रविवार को चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के जी 20 शिखर सम्मेलन में शामिल नहीं होने पर बयान दिया। उन्होंने कहा कि वह शी जिनपिंग के जी20 सम्मेलन में शामिल होने के लिए भारत नहीं जाने से निराश हैं, लेकिन वह उन्हें देखने जाएंगे।

7-10 सितंबर को भारत में रहेंगे जो बाइडेन

डेलावेयर के रेहोबोथ बीच पर संवाददाताओं से बिना विस्तार से बात किए बाइडेन ने कहा, "मैं निराश हूं, लेकिन उन्हें देखने जा रहा हूं।" दरअसल, जो बाइडेन जी20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए दिल्ली आ रहे हैं। वह 7-10 सितंबर तक भारत की यात्रा पर रहेंगे। भारत से बाइडेन वियतनाम जाएंगे। बाइडेन प्रशासन द्वारा एशिया के देशों के साथ अमेरिकी संबंधों को मजबूत करना चाहता है। इसके चलते बाइडेन वियतनाम की यात्रा करने वाले हैं।

यह पूछे जाने पर कि क्या वह अपनी यात्रा के लिए उत्सुक हैं, बाइडेन ने कहा, "हां, मैं हूं।" बाइडेन ने कहा, "मैं थोड़ा और समन्वय चाहता हूं। मुझे लगता है कि वे दोनों (भारत और वियतनाम) संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ बहुत करीबी संबंध चाहते हैं। यह बहुत मददगार हो सकता है।"

8 सितंबर को मोदी-बाइडेन करेंगे द्विपक्षीय बैठक

8 सितंबर को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन द्विपक्षीय बैठक करेंगे। व्हाइट हाउस ने बताया है कि बाइडेन 7 सितंबर को नई दिल्ली पहुंचेंगे। द्विपक्षीय बैठक के दौरान नरेंद्र मोदी और जो बाइडेन यूक्रेन जंग के आर्थिक और सामाजिक प्रभावों को कम करने, वैश्विक चुनौतियों से मिलकर निपटने और गरीबी से बेहतर ढंग से लड़ने के लिए विश्व बैंक सहित बहुपक्षीय विकास बैंकों की क्षमता बढ़ाने जैसे मुद्दों पर बात करेंगे।

यह भी पढ़ें- खालिस्तानी अलगाववादी ने की जहरीली बात, कश्मीरी मुसलमानों से कहा दिल्ली जाकर जी20 शिखर सम्मेलन में डालो बाधा

क्या है जी20 शिखर सम्मेलन?

बता दें की जी20 दुनिया की बड़ी अर्थव्यवस्थाओं का संगठन है। इसमें शामिल देशों के राष्ट्राध्यक्ष हर साल बैठक करते हैं। इसे जी20 शिखर सम्मेलन कहा जाता है। इस साल यह बैठक नई दिल्ली में हो रही है। जी20 के सदस्य देश अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, दक्षिण कोरिया, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्किये, यूके और अमेरिका हैं। यूरोपीय संघ भी इसका सदस्य है। नई दिल्ली में आयोजित जी20 शिखर सम्मेलन में बांग्लादेश, मिस्र, मॉरीशस, नीदरलैंड, नाइजीरिया, ओमान, सिंगापुर, स्पेन और संयुक्त अरब अमीरात को आमंत्रित किया गया है।

यह भी पढ़ें- जी20 से कई पॉजिटिव इंपैक्ट आने वाले हैं, कुछ मेरे दिल के बेहद करीब: पीएम मोदी

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

भारतीय टेक कर्मचारियों के लिए डोनाल्ड ट्रंप का सबसे SHOCKING डिसीजन, होगा बड़ा नुकसान!
हमास को आतंकी संगठन घोषित करे भारत, इजराइल ने कहा- मंडरा रहा नया खतरा