
इस्लामाबाद: भारत में सरकारी BSNL के अलावा तीन प्राइवेट टेलिकॉम कंपनियां हैं - Reliance Jio, Bharti Airtel और Vodafone Idea. इन चारों के ज़रिए लोग नेटवर्क इस्तेमाल करते हैं. पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में Jio, Airtel और Vodafone Idea नहीं चलतीं. तो फिर पाकिस्तानी कौन सी कंपनियां इस्तेमाल करते हैं, इसकी जानकारी इस लेख में है.
पाकिस्तान में Jazz, Telenor, Zong, Ufone और SCOM नेटवर्क सर्विस देती हैं. इनमें सबसे ज़्यादा यूज़र्स Jazz के हैं. 7.3 करोड़ पाकिस्तानी Jazz सिम इस्तेमाल करते हैं. Telenor के 4.8 करोड़, Zong के 4.5 करोड़, SCOM के 1.68 करोड़ और Ufone के 2.3 करोड़ यूज़र्स हैं. 2023 के आंकड़ों के मुताबिक, पाकिस्तान की कुल आबादी 21.75 करोड़ है.
पाकिस्तान मोबाइल कम्युनिकेशन लिमिटेड (PMLC) के सबसे ज़्यादा यूज़र्स हैं. इसे ही Jazz कहते हैं. Mobilink और Warid Pakistan के विलय से PMLC बनी है. भारत की तरह पाकिस्तान में भी मोबाइल रिचार्ज ऑनलाइन या ऐप से किया जा सकता है. इसके लिए मोबाइल नंबर, राशि और पेमेंट तरीका (क्रेडिट/डेबिट कार्ड, PayPal) चुनना होता है.
रिचार्ज की सुविधा देने वाले कुछ ऑनलाइन प्लेटफॉर्म और ऐप हैं: MobileRecharge, Ding, doctorSIM, BOSS Revolution, TelephonePakistan, और Recharge.com. ये प्लेटफॉर्म पाकिस्तानियों को मोबाइल रिचार्ज की सुविधा देते हैं.
भारत की नंबर 1 कंपनी कौन सी है?
मुकेश अंबानी की Reliance Jio के 42 करोड़ यूज़र्स हैं और ये भारत की नंबर 1 टेलिकॉम कंपनी है. Airtel और Vodafone Idea दूसरे और तीसरे नंबर पर हैं. सरकारी BSNL चौथे नंबर पर है. जनवरी में BSNL ने 1.5 लाख यूज़र्स खो दिए. इसके बाद Vodafone Idea ने सबसे ज़्यादा यूज़र्स खोए.
2024 के जुलाई में बढ़ी कीमतों के चलते लोग BSNL की तरफ आए थे. BSNL ने भी नए ऑफर दिए थे. लेकिन नेटवर्क की दिक्कतों के कारण BSNL के यूज़र्स प्राइवेट कंपनियों की तरफ जा रहे हैं.
BSNL की 4G/5G सर्विस
जुलाई के आखिर तक BSNL 1 लाख 4G टावर लगाएगी. इसके बाद 4G से 5G में बदलाव होगा, ये जानकारी केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दी है.
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।