अमेरिका में तूफान ने मचाई तबाही: कम से कम 26 मौत, तेज बारिश, बड़े ओलों के साथ तेज रफ्तार टारनेडो से कई बिल्डिंग्स ध्वस्त

टोरनेडो की वजह से तबाह हुई इमारतों में कई लोगों के दबे होने की आशंका है। वहीं हजारों लोगों के घरों में बिजली नहीं है।

Dheerendra Gopal | Published : Mar 25, 2023 5:11 PM IST / Updated: Mar 26 2023, 08:33 AM IST

Tornado in Missisippi: अमेरिका के मिसिसिपी में आए टोरनेडो ने भारी तबाही मचाई है। शुक्रवार की देर आए तूफान और आंधी की वजह से कम से 26 लोगों की मौत हो गई है। मौतों की संख्या बढ़ने की आशंका है। कई दर्जन लोग घायल हुए हैं। टोरनेडो की वजह से तबाह हुई इमारतों में कई लोगों के दबे होने की आशंक है। वहीं हजारों लोगों के घरों में बिजली नहीं है। राज्य की इमरजेंसी सर्विस अलर्ट हैं। आपदा प्रबंधन एजेंसी ने बताया कि टारनेडो ने 100 मील से अधिक की क्षति का निशान छोड़ा है। इलाके में तेज बारिश के बीच गोल्फ बॉल जितने बड़े ओले गिरे हैं।

 

 

रेस्क्यू टीमें लगातार लोगों को बचाने के लिए कर रहीं प्रयास

मिसिसिपी आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी ने कहा कि पश्चिमी मिसिसिपी में 200 लोगों के शहर सिल्वर सिटी में तूफान के बाद जीवित बचे लोगों की तलाश में खोज और बचाव दल के रूप में चार लोग लापता थे। सबसे ज्यादा तबाही मिसिसिपी के रोलिंग फॉर्क कस्बे में मची है। सीएनएन ने बताया कि 1,700 लोगों के शहर रोलिंग फोर्क में सर्च और रेस्क्यू किया जा रहा है। बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक टोरनेडो की रफ्तार इतनी तेज थी कि इसकी वजह से मची तबाह में फैला मलबा 30 हजार फीट ऊपर तक उड़ा। मिसिसिपी के मेयर टेट रिव्ज ने बताया कि प्रभावित इलाके मे रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

गवर्नर बोले-आज आपके दुआ की जरूरत

गवर्नर टेट रीव ने एक ट्वीट में कहा कि एमएस डेल्टा में कई लोगों को आज रात आपकी प्रार्थना और भगवान की सुरक्षा की जरूरत है। हमने प्रभावित लोगों के लिए चिकित्सा सहायता-बढ़ती अधिक एम्बुलेंस और अन्य आपातकालीन संपत्ति को सक्रिय कर दिया है। खोज और बचाव सक्रिय है।

12 साल पहले आए तूफान की दिलाई याद

अमेरिका में शुक्रवार को मिसिसिपी मे आए तूफान ने साल 2011 में मिसौरी जोप्लिन में आए बवंडर की याद दिला दी। इस टारनेडो में कम से कम 161 लोगो की जान गई थी। तूफान ने भारी तबाही मचाई थी।

यह भी पढ़ें:

राहुल गांधी अकेले नहीं जिनकी गई है सदस्यता: लालू यादव, जयललिता सहित कई सांसद-विधायक गंवा चुके हैं पद, देखिए लिस्ट

Share this article
click me!