अमेरिका में तूफान ने मचाई तबाही: कम से कम 26 मौत, तेज बारिश, बड़े ओलों के साथ तेज रफ्तार टारनेडो से कई बिल्डिंग्स ध्वस्त

Published : Mar 25, 2023, 10:41 PM ISTUpdated : Mar 26, 2023, 08:33 AM IST
tornado, Kansas, America, video, viral

सार

टोरनेडो की वजह से तबाह हुई इमारतों में कई लोगों के दबे होने की आशंका है। वहीं हजारों लोगों के घरों में बिजली नहीं है।

Tornado in Missisippi: अमेरिका के मिसिसिपी में आए टोरनेडो ने भारी तबाही मचाई है। शुक्रवार की देर आए तूफान और आंधी की वजह से कम से 26 लोगों की मौत हो गई है। मौतों की संख्या बढ़ने की आशंका है। कई दर्जन लोग घायल हुए हैं। टोरनेडो की वजह से तबाह हुई इमारतों में कई लोगों के दबे होने की आशंक है। वहीं हजारों लोगों के घरों में बिजली नहीं है। राज्य की इमरजेंसी सर्विस अलर्ट हैं। आपदा प्रबंधन एजेंसी ने बताया कि टारनेडो ने 100 मील से अधिक की क्षति का निशान छोड़ा है। इलाके में तेज बारिश के बीच गोल्फ बॉल जितने बड़े ओले गिरे हैं।

 

 

रेस्क्यू टीमें लगातार लोगों को बचाने के लिए कर रहीं प्रयास

मिसिसिपी आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी ने कहा कि पश्चिमी मिसिसिपी में 200 लोगों के शहर सिल्वर सिटी में तूफान के बाद जीवित बचे लोगों की तलाश में खोज और बचाव दल के रूप में चार लोग लापता थे। सबसे ज्यादा तबाही मिसिसिपी के रोलिंग फॉर्क कस्बे में मची है। सीएनएन ने बताया कि 1,700 लोगों के शहर रोलिंग फोर्क में सर्च और रेस्क्यू किया जा रहा है। बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक टोरनेडो की रफ्तार इतनी तेज थी कि इसकी वजह से मची तबाह में फैला मलबा 30 हजार फीट ऊपर तक उड़ा। मिसिसिपी के मेयर टेट रिव्ज ने बताया कि प्रभावित इलाके मे रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

गवर्नर बोले-आज आपके दुआ की जरूरत

गवर्नर टेट रीव ने एक ट्वीट में कहा कि एमएस डेल्टा में कई लोगों को आज रात आपकी प्रार्थना और भगवान की सुरक्षा की जरूरत है। हमने प्रभावित लोगों के लिए चिकित्सा सहायता-बढ़ती अधिक एम्बुलेंस और अन्य आपातकालीन संपत्ति को सक्रिय कर दिया है। खोज और बचाव सक्रिय है।

12 साल पहले आए तूफान की दिलाई याद

अमेरिका में शुक्रवार को मिसिसिपी मे आए तूफान ने साल 2011 में मिसौरी जोप्लिन में आए बवंडर की याद दिला दी। इस टारनेडो में कम से कम 161 लोगो की जान गई थी। तूफान ने भारी तबाही मचाई थी।

यह भी पढ़ें:

राहुल गांधी अकेले नहीं जिनकी गई है सदस्यता: लालू यादव, जयललिता सहित कई सांसद-विधायक गंवा चुके हैं पद, देखिए लिस्ट

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

असंभव लेकिन सत्य! बिना औरत देखे 82 साल तक रहा जिंदा, पढ़ें इस शख्स की कहानी
Modi in Ethiopia: मोदी का भव्य स्वागत, खुद कार ड्राइव कर होटल ले गए PM अली-6 PHOTOS