दुबई में भारी बारिश और तूफान से सब अस्त-व्यस्त, इंडिया की 28 फ्लाइट्स कैंसिल

दुबई में भारा बारिश के कारण हालात खराब हो गए हैं। बारिश ने जनजीवन अस्तव्यस्त कर दिया है जिससे लोगों को परेशानी हो रही है। बारिश से एयरपोर्ट परिसर में भी पानी भर जाने से लोगों को दिक्कत हो रही है। बारिश से भारत क 28 उड़ानें रद्द हो गई हैं।  

वर्ल्ड न्यूज। दुबई में अप्रत्याशित बारिश ने जनजीवन अस्तव्यस्त कर दिया है। सड़कों पर हर तरफ पानी भरा हुआ है और तूफान से कई छतें उड़ गई हैं। हाल ये है कि एयरपोर्ट परिसर में भी पानी भर गया है। यही नहीं, भारत की 28 फ्लाइट भी रद्द कर दी गई हैं। हैवी रेन के चलते मानों की दुबई की लाइफ रुक सी गई है। सब  जहां का तहां ठप पड़ा है। प्रशासन की ओर से पानी हटाने की व्यवस्था की जा रही है। जो लोग पानी में फंसे हैं उन्हें निकालने की भी व्यवस्था की जा रही है। 1971 में संयुक्त अरब अमीरात के गठन से पहले 1949 में ऐसी बारिश हुई थी उसके बाद यह सबसे अधिक बारिश थी।

सड़कों पर पानी, लोग घरों में कैद
दुबई में भारी बारिश के चलते बाढ़ का खौफनाक दृश्य देखने को मिल रहा है। एक दिन में ही दो साल की बारिश हो गए जिससे पूरे शहर की सड़कें लबालब हो गईं। हालात ये हैं कि लोग घरों में फंसे हुए हैं। वह बाहर कहीं जा नहीं पा रहे हैं।  दुबई में भारी बारिश ने ड्रेनेज सिस्टम की पोल खोल दी है। प्रशासन की रिलीफ टीमें लोगों तक मदद के लिए पहुंच रही हैं। 

Latest Videos

घरों और दुकानों में घुसा पानी
हालात ये हैं कि बारिश का पानी घरों के अंदर तक घुस गया है। वहीं बाजार स्थित दुकानों में भी बारिश और नाले का गंदा पानी घुस गया है। इससे लोगों और दुकानदारों को भी परेशानी हो रही है। दुकानों में रखे कई सामान भी खराब हो जाने व्यापारियों का काफी नुकसान हुआ है। 

एयरपोर्ट से लेकर मेट्रो स्टेशन तक डूबा
दुबई में बारिश का आलम ये रहा कि एयरपोर्ट से लेकर मेट्रो स्टेशन तक शहर बारिश के पानी में डूबा नजर आया। मेट्रो स्टेशन परिसर तक में काफी तेज बारिश के कारण पानी अंदर घुस आया था जिससे लोग परेशान रहे। दुबई में स्कूल भी बंद कर दिए गए हैं।

भारत के लिए 28 फ्लाइट कैंसिल 
भारी बारिश के चलते एयरपोर्ट पर पानी ही भरा था जिसकी सफाई में ही दिनभर कर्मचारी जुटे रहे। ऐसे में फ्लाइट कंटिन्यू करना पॉसिबल नहीं था। ऐसे में भारत के लिए भी 28 उड़ानें रद कर दी गई थी। खराब मौसम के कारण यात्रियों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा। 

Share this article
click me!

Latest Videos

'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts