दुबई में भारी बारिश और तूफान से सब अस्त-व्यस्त, इंडिया की 28 फ्लाइट्स कैंसिल

दुबई में भारा बारिश के कारण हालात खराब हो गए हैं। बारिश ने जनजीवन अस्तव्यस्त कर दिया है जिससे लोगों को परेशानी हो रही है। बारिश से एयरपोर्ट परिसर में भी पानी भर जाने से लोगों को दिक्कत हो रही है। बारिश से भारत क 28 उड़ानें रद्द हो गई हैं।  

वर्ल्ड न्यूज। दुबई में अप्रत्याशित बारिश ने जनजीवन अस्तव्यस्त कर दिया है। सड़कों पर हर तरफ पानी भरा हुआ है और तूफान से कई छतें उड़ गई हैं। हाल ये है कि एयरपोर्ट परिसर में भी पानी भर गया है। यही नहीं, भारत की 28 फ्लाइट भी रद्द कर दी गई हैं। हैवी रेन के चलते मानों की दुबई की लाइफ रुक सी गई है। सब  जहां का तहां ठप पड़ा है। प्रशासन की ओर से पानी हटाने की व्यवस्था की जा रही है। जो लोग पानी में फंसे हैं उन्हें निकालने की भी व्यवस्था की जा रही है। 1971 में संयुक्त अरब अमीरात के गठन से पहले 1949 में ऐसी बारिश हुई थी उसके बाद यह सबसे अधिक बारिश थी।

सड़कों पर पानी, लोग घरों में कैद
दुबई में भारी बारिश के चलते बाढ़ का खौफनाक दृश्य देखने को मिल रहा है। एक दिन में ही दो साल की बारिश हो गए जिससे पूरे शहर की सड़कें लबालब हो गईं। हालात ये हैं कि लोग घरों में फंसे हुए हैं। वह बाहर कहीं जा नहीं पा रहे हैं।  दुबई में भारी बारिश ने ड्रेनेज सिस्टम की पोल खोल दी है। प्रशासन की रिलीफ टीमें लोगों तक मदद के लिए पहुंच रही हैं। 

Latest Videos

घरों और दुकानों में घुसा पानी
हालात ये हैं कि बारिश का पानी घरों के अंदर तक घुस गया है। वहीं बाजार स्थित दुकानों में भी बारिश और नाले का गंदा पानी घुस गया है। इससे लोगों और दुकानदारों को भी परेशानी हो रही है। दुकानों में रखे कई सामान भी खराब हो जाने व्यापारियों का काफी नुकसान हुआ है। 

एयरपोर्ट से लेकर मेट्रो स्टेशन तक डूबा
दुबई में बारिश का आलम ये रहा कि एयरपोर्ट से लेकर मेट्रो स्टेशन तक शहर बारिश के पानी में डूबा नजर आया। मेट्रो स्टेशन परिसर तक में काफी तेज बारिश के कारण पानी अंदर घुस आया था जिससे लोग परेशान रहे। दुबई में स्कूल भी बंद कर दिए गए हैं।

भारत के लिए 28 फ्लाइट कैंसिल 
भारी बारिश के चलते एयरपोर्ट पर पानी ही भरा था जिसकी सफाई में ही दिनभर कर्मचारी जुटे रहे। ऐसे में फ्लाइट कंटिन्यू करना पॉसिबल नहीं था। ऐसे में भारत के लिए भी 28 उड़ानें रद कर दी गई थी। खराब मौसम के कारण यात्रियों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा। 

Share this article
click me!

Latest Videos

Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की Arvind Kejriwal के खिलाफ चार्जशीट