कनाडा में ट्रक ने पैदल जा रही मुस्लिम फैमिली को कुचला, 4 की मौत, जानबूझकर निशाना बनाने की आशंका

कनाडा में एक ट्रक ने पैदल जा रही एक मुस्लिम फैमिली को कुचल दिया। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी ड्राइवर को एक मॉल के पार्किंग एरिया से पकड़ लिया गया। इस मामले में लंदन पुलिस के बयान ने विवाद खड़ा कर दिया है। उसका मानना है कि जानबूझकर इस फैमिली को निशाना बनाया गया।

Asianet News Hindi | Published : Jun 8, 2021 6:09 AM IST / Updated: Jun 08 2021, 03:46 PM IST

कनाडा. यहां एक मुस्लिम परिवार के पांच सदस्यों को ट्रक से कुचलने का दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी ट्रक ड्राइवर को एक मॉल के पार्किंग एरिया से गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में लंदन पुलिस के बयान ने विवाद खड़ा कर दिया है। उसका मानना है कि जानबूझकर इस फैमिली को निशाना बनाया गया। हालांकि ट्रक ड्राइवर ने इसे महज एक गलती माना है।

9 साल का बच्चा गंभीर रूप से घायल
कनाडा के ओंटारियो में पुलिस ने बताया कि मरने वालों में 74 वर्षीय महिला, 46 वर्षीय शख्स, 44 वर्षीय महिला और 15 वर्षीय लड़की शामिल है। हादसे में उनके साथ पैदल चल रहा 9 साल का बच्चा गंभीर रूप से घायल है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने परिवार का नाम उजागर नहीं किया है। आरोपी ड्राइवर पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है। आरोपी नाथानील वेल्टमैन (20) ओंटारियो में लंदन का रहने वाला है। हालांकि उसने पीड़ित परिवार का पहचानने से मना किया है। उसका कहना है कि मोड़ होने से उसे परिवार नहीं दिखा।

लंदन पुलिस के बयान से विवाद
इस मामले में लंदन पुलिस के प्रमुख स्टीफन विलियम्स के बयान ने विवाद खड़ा कर दिया है। उनका तर्क है कि पीड़ितों का इसलिए निशाना बनाया गया, क्योंकि वे मुस्लिम थे। अगर किसी समुदाय को नफरत के तौर पर निशाने पर लिया जाए, तो उनमें डर पैदा होता है।
 

Share this article
click me!