
कनाडा. यहां एक मुस्लिम परिवार के पांच सदस्यों को ट्रक से कुचलने का दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी ट्रक ड्राइवर को एक मॉल के पार्किंग एरिया से गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में लंदन पुलिस के बयान ने विवाद खड़ा कर दिया है। उसका मानना है कि जानबूझकर इस फैमिली को निशाना बनाया गया। हालांकि ट्रक ड्राइवर ने इसे महज एक गलती माना है।
9 साल का बच्चा गंभीर रूप से घायल
कनाडा के ओंटारियो में पुलिस ने बताया कि मरने वालों में 74 वर्षीय महिला, 46 वर्षीय शख्स, 44 वर्षीय महिला और 15 वर्षीय लड़की शामिल है। हादसे में उनके साथ पैदल चल रहा 9 साल का बच्चा गंभीर रूप से घायल है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने परिवार का नाम उजागर नहीं किया है। आरोपी ड्राइवर पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है। आरोपी नाथानील वेल्टमैन (20) ओंटारियो में लंदन का रहने वाला है। हालांकि उसने पीड़ित परिवार का पहचानने से मना किया है। उसका कहना है कि मोड़ होने से उसे परिवार नहीं दिखा।
लंदन पुलिस के बयान से विवाद
इस मामले में लंदन पुलिस के प्रमुख स्टीफन विलियम्स के बयान ने विवाद खड़ा कर दिया है। उनका तर्क है कि पीड़ितों का इसलिए निशाना बनाया गया, क्योंकि वे मुस्लिम थे। अगर किसी समुदाय को नफरत के तौर पर निशाने पर लिया जाए, तो उनमें डर पैदा होता है।
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।