अमेरिकी सीनेट में जल्द हो सकती है ट्रम्प महाभियोग मामले की सुनवाई

 मिच मैककॉनेल ने जानकारी देते हुए कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के खिलाफ महाभियोग मामले की सुनवाई सीनेट 21 जनवरी को शुरू कर सकती है।

Asianet News Hindi | Published : Jan 15, 2020 11:00 AM IST / Updated: Jan 15 2020, 04:36 PM IST

वाशिंगटन. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के खिलाफ महाभियोग मामले की सुनवाई सीनेट 21 जनवरी को शुरू कर सकता है। यह जानकारी सीनेट में बहुमत दल के नेता मिच मैककॉनेल ने दी। 

अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की अध्यक्ष नैन्सी पैलोसी के बुधवार को मतदान करने और महाभियोग की सुनवाई के प्रस्ताव को सीनेट के पास भेजने की बात कही थी जिसके बाद मैककोनेल का यह बयान आया है।

अमेरिका की 435 सदस्यीय प्रतिनिधि सभा में डेमोक्रेटिक पार्टी के पास बहुमत है।

मिच मैककॉनेल ने पत्रकारों से कहा, ''सदन कल हमें महाभियोग प्रस्ताव भेज सकता है। इसके बाद सीनेट आगे के कदम उठाएगा, जिससे अगले मंगलवार को वास्तविक सुनवाई शुरू की जाएगी।'' इससे पहले चीफ जस्टिस इस सप्ताह ज्यूरी के सदस्यों के तौर पर सीनेटरों को शपथ दिलाएंगे।

उल्लेखनीय है कि दिसंबर में निम्न सदन ने ट्रम्प पर यूक्रेन के नवनिर्वाचित नेता पर डेमोक्रेटिक नेता के खिलाफ जांच शुरू करने के लिए अपनी सत्ता का दुरुपयोग करने का आरोप लगाकर महाभियोग प्रस्ताव पारित किया था। ट्रम्प ने हालांकि इन आरोपों का खंडन किया है।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

Share this article
click me!