ट्रूडो के इस्तीफे के बाद ट्रंप का ऑफर: कनाडा बने अमेरिका का 51वां राज्य

ट्रंप का दावा है कि कनाडा के लोग अमेरिका का 51वां राज्य बनने में रुचि रखते हैं।

वाशिंगटन: नियुक्त अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा को अमेरिका का हिस्सा बनाने का प्रस्ताव दोहराया है। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के इस्तीफे के कुछ घंटों बाद ही ट्रंप ने यह प्रस्ताव रखा। ट्रंप ने वादा किया कि कनाडा अमेरिका का 51वां राज्य बन सकता है।

इस साल आम चुनाव होने वाले हैं और इसी बीच ट्रूडो ने इस्तीफा दे दिया। ट्रूडो ने स्पष्ट किया कि पार्टी नए नेता का चुनाव करती है, तब तक वह प्रधानमंत्री बने रहेंगे। 2017-21 के कार्यकाल में भी ट्रंप और ट्रूडो के बीच अच्छे संबंध नहीं थे। 5 नवंबर को चुनाव जीतने के बाद ट्रूडो से मुलाकात के दौरान भी ट्रंप ने कनाडा को अमेरिका का 51वां राज्य बनाने का विचार रखा था।

Latest Videos

ट्रंप का दावा है कि कनाडा के लोग अमेरिका का 51वां राज्य बनने में रुचि रखते हैं। ट्रंप का वादा है कि अगर कनाडा अमेरिका में विलय हो जाता है, तो टैक्स कम हो जाएंगे और रूस व चीन का खतरा नहीं रहेगा। हालांकि, कनाडा ने ट्रंप के प्रस्ताव पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। ट्रंप ने यह भी धमकी दी है कि अगर कनाडा सीमा पार से होने वाली ड्रग्स और अवैध अप्रवासियों की तस्करी को नहीं रोकता है, तो आयात पर 25% टैक्स लगाया जाएगा।

ट्रूडो का इस्तीफा घटती लोकप्रियता के कारण

नौ साल सत्ता में रहने के बाद जस्टिन ट्रूडो ने पद छोड़ा है। पहले ही खबरें आ रही थीं कि जस्टिन ट्रूडो लिबरल पार्टी के नेतृत्व से हट सकते हैं। घटती लोकप्रियता के कारण ट्रूडो ने इस्तीफा दिया है।

अक्टूबर में लगभग 20 सांसदों ने ट्रूडो के इस्तीफे की मांग करते हुए एक पत्र पर हस्ताक्षर किए थे। सरकार महंगाई, बेरोजगारी और अवैध प्रवास जैसी कई समस्याओं का सामना कर रही है। 16 दिसंबर को, उप प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री क्रिस्टिया फ्रीलैंड ने भी ट्रूडो से मतभेद के बाद इस्तीफा दे दिया था।

Share this article
click me!

Latest Videos

Tirupati Temple Stampede: तिरुपति मंदिर में भगदड़ की सबसे बड़ी वजह, 6 मौत
महाकुंभ 2025 : 22 सालों से साइकिल यात्रा कर रहे पेड़ों वाले बाबा, जानें अनूठे हठयोग का क्या है मकसद
संजय सिंह ने दिखाई PM हाउस की इनसाइड भव्यता #Shorts
महाकुंभ 2025: 55 फीट की ऊंचाई पर 18 साल से जल रही अखंड ज्योति
Delhi Election 2025: केजरीवाल को पुजारियों का आशीर्वाद!