11 नवंबर सुबह की बड़ी खबरें: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को राहत देने वाली बात कही है। हालांकि इस पर अमल कब तक होगा इसको लेकर फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है। ट्रंप ने कहा कि फिलहाल भारत पर अमेरिकी टैरिफ बहुत ज्यादा है और अब भारत ने रूस से तेल खरीदना कम कर दिया है। ऐसे में जल्द ही भारत पर लगे टैरिफ को कम कर दिया जाएगा। इस बीच दिल्ली ब्लास्ट के बाद जांच एजेंसियां पड़ताल में जुटी हुई हैं। वहीं बिहार में आखिरी चरण के लिए मतदान भी जारी है।