
One Big Beautiful Bill: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने शुक्रवार (स्थानीय समय) को 'वन बिग ब्यूटीफुल बिल' पर साइन कर दिया। इसके साथ ही यह कानून बन गया है। इसमें टैक्स में कटौती और पेंटागन तथा बॉर्डर सुरक्षा के लिए फंडिंग में बढ़ोतरी शामिल है।
द हिल की रिपोर्ट के अनुसार, रिपब्लिकन सांसदों के साथ महीनों चली बातचीत के बाद यह बिल ट्रंप प्रशासन के लिए एक महत्वपूर्ण विधायी जीत है। ट्रंप ने अमेरिकी स्वतंत्रता दिवस पर व्हाइट हाउस में एक सैन्य परिवार पिकनिक के दौरान बिल पर साइन किए। ट्रंप प्रशासन का लक्ष्य 4 जुलाई तक कानून को अंतिम रूप देना था। ट्रंप ने कहा, "हमने वादे किए थे और उन्हें निभाया है। यह लोकतंत्र के जन्मदिन पर लोकतंत्र की जीत है। और मुझे कहना होगा, लोग खुश हैं।"
साइन फेस्टिवल में डोनाल्ड ट्रंप की पत्नी और फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप, कैबिनेट के सदस्य और कई रिपब्लिकन सांसद शामिल हुए। इनमें स्पीकर माइक जॉनसन, हाउस मेजॉरिटी लीडर स्टीव स्केलिस, हाउस मेजॉरिटी व्हिप टॉम एमर और प्रतिनिधि जेसन स्मिथ शामिल थे। इस कार्यक्रम में दो बी-2 बमवर्षकों का फ्लाईपास्ट भी दिखाया गया। इसी विमान ने पिछले महीने ईरानी परमाणु सुविधाओं पर हमला किया था।
'वन बिग ब्यूटीफुल बिल' गुरुवार को प्रतिनिधि सभा में 218-214 के अंतिम वोट से पारित हुआ। दो रिपब्लिकन प्रतिनिधि थॉमस मैसी और ब्रायन फिट्जपैट्रिक ने इसके खिलाफ मतदान किया।
डोनाल्ड ट्रंप ने बिल पारित होने के बाद कहा, "प्रतिनिधि सभा में रिपब्लिकन ने अभी-अभी 'वन बिग ब्यूटीफुल बिल एक्ट' पारित किया है। हमारी पार्टी पहले जैसी एकजुट है। हमारा देश "हॉट" है।" बता दें कि यह बिल मंगलवार को अमेरिकी सीनेट में 51-50 के वोट से पारित हुआ था। उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने टाई-ब्रेकिंग वोट दिया था।
ट्रंप के One Big Beautiful Bill की सबसे बड़ी खासियत में से एक 350 बिलियन अमेरिकी डॉलर (29.96 लाख करोड़ रुपए से अधिक) की सीमा और राष्ट्रीय सुरक्षा योजना है। इसमें यूएस-मेक्सिको सीमा दीवार का विस्तार करने के लिए 46 बिलियन अमेरिकी डॉलर (3.93 लाख करोड़ रुपए से अधिक), 1 लाख प्रवासी हिरासत बिस्तरों के लिए 45 बिलियन अमेरिकी डॉलर (3.84 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा) और आव्रजन प्रवर्तन (Immigration Enforcement) के लिए भर्ती अभियान शामिल है। इसमें 10,000 नए ICE अधिकारी शामिल हैं। प्रत्येक अधिकारी को 10,000 अमेरिकी डॉलर (854,690 रुपए) का साइनिंग बोनस मिलेगा।
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।