
हाल में ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बोला कि अगर यूरोपीय देश, नाटो देश और यूरोपियन यूनियन के देश रूस से तेल खरीदना बंद नहीं करेंगे तो वह उन पर भी टैरिफ लगा देंगे। माना जा रहा है ट्रंप की इस धमकी का काफी असर देखने को मिलेगा। इससे तेल और गैस की कीमतों में इजाफा भी संभव है। डोनाल्ड ट्रंप की इस धमकी का क्या इंपैक्ट और इफ़ेक्ट होगा यूरोप -रूस संबंध पर और यूरोप- भारत और चीन संबंध पर इसको लेकर विदेशी मामलों के जानकार अभिषेक खरे के द्वारा ज्यादा जानकारी साझा की गई।