अलास्का में 7.5 तीव्रता का भूकंप, कुछ जगहों पर 2 फीट तक ऊंचीं सुनामी लहरें भी उठीं

अमेरिका के अलास्का में 7.5 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया। तटीय इलाकों के लिए सुनामी की चेतावनी भी जारी कर दी गई, जिससे की लोग सुरक्षित स्थानों पर चले जाए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुछ जगहों पर 1.5 से 2 फीट ऊंचीं सुनामी लहरें भी उठीं। बाद में चेतावनी को अडवाइजरी में तब्दील कर दिया गया। अब तक किसी तरह की जान-माल की हानि की सूचना नहीं मिली है

Asianet News Hindi | Published : Oct 20, 2020 2:58 AM IST

नई दिल्ली. अमेरिका के अलास्का में 7.5 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया। तटीय इलाकों के लिए सुनामी की चेतावनी भी जारी कर दी गई, जिससे की लोग सुरक्षित स्थानों पर चले जाए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुछ जगहों पर 1.5 से 2 फीट ऊंचीं सुनामी लहरें भी उठीं। बाद में चेतावनी को अडवाइजरी में तब्दील कर दिया गया। अब तक किसी तरह की जान-माल की हानि की सूचना नहीं मिली है

अलास्का उत्तर अमेरिकी महाद्वीप के उत्तर-पश्चिमी छोर में स्थित अमेरिकी का राज्य है। इसके पूर्व में कनाडा, उत्तर में आर्कटिक महासागर, दक्षिण-पश्चिम में प्रशांत महासागर और पश्चिम में रूस हैं। क्षेत्रफल के अनुसार अलास्का संयुक्त राज्य अमेरिका के 50 राज्यों में सबसे बड़ा राज्य है।

Latest Videos

25 मील (40 किमी) की गहराई पर आए भूकंप के केंद्र से लगभग 60 मील (100 किमी) दूर सैंड प्वाइंट के पास छोटे से शहर में दो फुट की लहरें रिकॉर्ड की गईं। एजेंसी के अनुसार, भूकंप का केंद्र Homer, Alaska, USA से 735 किलोमीटर दक्षिण पश्चिम (SW) में था। भूकंप भारतीय समयानुसार 2:24 AM बजे सतह से 10 किलोमीटर की गहराई में आया।

Share this article
click me!

Latest Videos

बदलापुर कांड में नया सस्पेंस, वैन में मिले धब्बे और रिपोर्ट ने भी उड़ाए होश । Badlapur Akshay Shinde
डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ दुनिया का सबसे खतरनाक प्लान बना रहा ईरान, अमेरिकी एजेंसियां अलर्ट
दारोगा की घूस में निपट गए दीवानजी, घसीटते ले गई टीम #Shorts
आखिर क्यों 32 दिन में दोबारा जेलेंस्की से मिले PM Modi, सामने आया बड़ा प्लान
गैस से क्रेडिट कार्ड तक...1 अक्टूबर से बदल जाएंगे 5 नियम । 1 October New Rule