पाकिस्तान की चालबाजी: बाढ़ के वक्त तुर्किए ने भेजी थी मदद, भूकंप आया तो नया लेबल चिपकाकर बोला कर दी मदद

Published : Feb 18, 2023, 01:00 PM ISTUpdated : Feb 18, 2023, 01:08 PM IST
Pakistan relief packages

सार

पाकिस्तान में पिछले साल बाढ़ आने पर तुर्किए ने राहत सामग्री भेजी थी। भूकंप (Turkey earthquake) आने पर पाकिस्तान ने उसी सामान को लेबल बदलकर भेज दिया। पाकिस्तानी पत्रकार शाहिद मसूद ने यह दावा किया है।

इस्लामाबाद। 6-7 फरवरी को तुर्किए और सीरिया में आए विनाशकारी भूकंप (Turkey Syria earthquake) के बाद दुनियाभर से दोनों देशों को मदद दी गई। भारत समेत बहुत से देशों ने राहत और बचाव कर्मियों के साथ डॉक्टरों को भी भेजा। इसके साथ ही टेंट, कंबल और अन्य राहत सामग्री भी भेजे।

कंगाली का सामना कर रहे पाकिस्तान ने भी मुश्किल वक्त में तुर्किए की मदद करने की घोषणा की। पाकिस्तान ने विमान से राहत सामग्री भेजी, लेकिन अब ऐसी जानकारी सामने आई है, जिससे पाकिस्तान की चालबाजी सामने आ गई है। पिछले साल पाकिस्तान में बाढ़ से बहुत अधिक तबाही हुई थी। तुर्किए ने मदद के लिए राहत सामग्री भेजी थी। पाकिस्तान की सरकार ने तुर्किए से भेजे गए सामानों को बाढ़ पीड़ितों के बीच नहीं बांटा। उसे स्टोर कर रखा गया।

तुर्किए को लौटा दी उसकी राहत सामग्री

पाकिस्तान की मीडिया के अनुसार तुर्किए में भूकंप आया तो पाकिस्तान ने मदद के लिए तुर्किए द्वारा बाढ़ के वक्त भेजी गई राहत सामग्री को ही लौटा दिया। पाकिस्तान द्वारा सिर्फ तुर्किए सरकार का लेबल हटाकर अपना लेबल चिपकाया गया। इस तरह पाकिस्तान ने सिर्फ लेबल लगाकर मदद करने का दिखावा कर दिया।

पत्रकार शाहिद मसूद ने किया दावा

पाकिस्तानी पत्रकार शाहिद मसूद ने जीएनएन न्यूज चैनल पर दावा किया कि तुर्किए को वही सहायता मिली जो उसने बाढ़ के दौरान इस्लामाबाद को भेजी थी। पाकिस्तान ने तुर्किए द्वारा बाढ़ के वक्त भेजे गए राहत सामग्री को दोबारा पैक किया और भूकंप सहायता के नाम पर तुर्किए वापस भेज दिया।

यह भी पढ़ें- KPO पर टेरर अटैक से PAK की इंटेलिजेंस की पोल खुली, 2010 के बाद दूसरा बड़ा हमला, पढ़िए कितने खौफ में है कराची

शहबाज शरीफ ने की तुर्किए की यात्रा

बता दें कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ तुर्किए की यात्रा पर हैं। वह भूकंप के तुरंत बाद तुर्किए जाना चाहते थे, लेकिन तुर्किए की ओर से तब उन्हें यात्रा करने से रोक दिया गया था। राहत सामग्री का लेबल बदलकर तुर्किए भेजने की जानकारी सामने आने से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान को एक बार फिर शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा है। दूसरी ओर तुर्किए और सीरिया में भूकंप से मरने वालों की संख्या 45 हजार तक पहुंच गई है।

यह भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया के मंदिरों को धमकी भरे कॉल-शांति से महाशिवरात्रि मनाना है, तो खालिस्तान के समर्थन में लगाएं नारे

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Sydney Attack: बोंडी शूटिंग के 'हीरो' को यहूदी अरबपति ने दिया 91 लाख का इनाम
ऑस्ट्रेलिया के जिस बीच पर आतंकियों ने कहर बरपाया, एक्सपर्ट ने बताई उस जगह की कहानी