तुर्की और सीरिया में सदी के सबसे विनाशक भूकंप के बाद से अब प्रभावित इलाकों मे भारत ने रेस्क्यू के लिए अपनी एनडीआऱएफ की टीम तैनात कर रखी है।
नई दिल्ली. तुर्की और सीरिया में सदी के सबसे विनाशक भूकंप के बाद से अब प्रभावित इलाकों मे भारत ने रेस्क्यू के लिए अपनी एनडीआऱएफ की टीम तैनात कर रखी है। अब एनडीआरएफ के रेस्क्यू का गृहमंत्री अमित शाह ने एक वीडियो शेयर किया है। इसमें NDRF की टीम ने रेस्क्यू कर एक 6 साल की मासूम बच्ची को बचाया है। देखें वीडियो...