तुर्की सेना का दावा: बगदादी की बहन रशमिया गिरफ्तार, सीरिया में एक कंटेनर में छुपी थी

ISIS सगरना अल बगदादी के अंत के बाद सुरक्षा एजेंसियों को एक और बड़ी सफलता मिली है। तुर्की की सेना ने बगदादी की बहन को उत्तरी सीरिया के शहर से गिरफ्तार किया है।  बगदादी की बहन रशमिया को उत्तरी सीरिया के अजाज शहर से एक छापे के दौरान गिरफ्तार करने का दावा किया है। छापे के दौरान बगदादी की बहन एक कंटेनर में छुपी बैठी थी।
 

Asianet News Hindi | Published : Nov 5, 2019 2:09 AM IST / Updated: Nov 05 2019, 07:54 AM IST

नई दिल्ली. ISIS सगरना अल बगदादी के अंत के बाद सुरक्षा एजेंसियों को एक और बड़ी सफलता मिली है। तुर्की की सेना ने बगदादी की बहन को उत्तरी सीरिया के शहर से गिरफ्तार किया है।  बगदादी की बहन रशमिया को उत्तरी सीरिया के अजाज शहर से एक छापे के दौरान गिरफ्तार करने का दावा किया है। छापे के दौरान बगदादी की बहन एक कंटेनर में छुपी बैठी थी।

बगदादी की बहन रशमिया उसका पति भी गिरफ्तार
मीडिया रिपोर्ट्स  के मुताबिक तुर्की के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि छापे के दौरान बगदादी की बहन, उसका पति और उसकी बहू को गिरफ्तार किया है। तुर्की की एजेंसियां इनसे गहन पूछताछ कर रही हैं। इस अधिकारी ने कहा कि रशमिया अवद को अजाज के नजदीक एक छापेमारी की कार्रवाई के दौरान पकड़ा गया। इस अधिकारी ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि पूछताछ के दौरान बगदादी की बहन ISIS के कामकाज और उसकी खुफिया जानकारियों का खुलासा करेगी।

27 अक्टूबर को बगदादी का खात्मा
इससे पहले 27 अक्टूबर को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ISIS सरगना अबु बकर अल बगदादी को एक ऑपरेशन में मारने का दावा किया था। ट्रंप ने कहा था कि इडलिब में अमेरिकी डेल्टा फोर्स के एक ऑपरेशन में बगदादी मारा गया है। ऑपरेशन के वक्त बगदादी एक मकान में था. जब अमेरिकी सेना ने उस पर हमला किया तो वो अपने तीन बच्चों के साथ एक सुरंग में भागने लगा। अमेरिका सेना और अमेरिकन आर्मी के कुत्तों ने कुछ देर तक उसे दौड़ाया इसके बाद चारों ओर से घिरा देख बगदादी ने खुद को उड़ा लिया था।
 

Share this article
click me!