लेबनान में पेजर ब्लास्ट के बाद मुस्लिम देशों का खून खौल उठा है। तुर्की से लेकर ईरान तक, सभी ने इस हमले की निंदा करते हुए इजराइल को अंजाम भुगतने की चेतावनी दी है।
Muslim World Reaction on Lebanon Pager Attack: पिछले दो दिनों से लेबनान के लोग और आतंकी संगठन हिजबुल्ला के लड़ाकों में भारी दहशत है। दरअसल, पेजर के बाद अब वॉकी-टॉकी और सोलर डिवाइसेस में एक के बाद एक हुए ब्लास्ट में 32 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 4000 से ज्यादा लोग घायल हैं। मरनेवालों और घायलों में सबसे ज्यादा लोग हिजबुल्लाह के ही हैं। इन हमलों के लिए हिजबुल्लाह ने जहां इजराइल को जिम्मेदार माना है, वहीं अब मुस्लिम देशों का खून भी खौल उठा है। तुर्की से लेकर ईरान-यमन और इराक ने इस हमले को लेकर क्या कहा, जानते हैं।
तुर्की - मिडिल ईस्ट में युद्ध को भड़का रहा इजराइल
तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगान ने लेबनान में हुए ब्लास्ट पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा- इजराइल मिडिल ईस्ट में जंग को रोकने के बजाय उसे भड़काने का काम कर रहा है। एर्दोगान ने पेजर ब्लास्ट पर दुख जताते हुए कहा- हम इस इलाके में इजराइल की बढ़ती आक्रामकता को कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे।
ईरान - अल्लाह अजेय है, इसका बदला लिया जाएगा
ईरान समर्थित आतंकी संगठन हिजबुल्ला पर हुए पेजर अटैक को लेकर ईरान भी बौखलाया हुआ है। ईरानी राष्ट्रपति मसूद पेजेश्कियान ने कहा- इजराइल द्वारा किया गया हमला एक आतंकी घटना है। उन्होंने लेबनान पर जो हमला किया उसमें आम जनता और बाकी लोगों में कोई अंतर नहीं किया। अल्लाह अजेय है और निश्चित रूप से इसका बदला लिया जाएगा। हम दुआ करते हैं कि अल्लाह लेबनान की हिफाजत करे। बता दें कि पेजर अटैक में ईरान के राजदूत मोजतबा अमानी की एक आंख खराब हो चुकी है।
सऊदी अरब - जो भी दोषी है, उसे खामियाजा भुगतना होगा
लेबनान में सिलिसलेवार हुए पेजर ब्लास्ट को लेकर सऊदी अरब भी भड़का हुआ है। एक इंटरव्यू में सऊदी अरब के राजदूत ने कहा- इतनी बड़ी संख्या में पेजर्स के भीतर एक ही समय में विस्फोट होना कोई सामान्य घटना नहीं है। हालांकि, इस कृत्य की जितनी निंदा की जाए कम है। दोषी को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।
इराक - इजराइल की नापाक हरकतों पर अंकुश लगाना बेहद जरूरी
इराक ने इस हमले के लिए इजराइल को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा- इस हमले के बाद अंतरराष्ट्रीय समुदाय को आगे आकर इस घटना का विरोध करना चाहिए। मिडिल ईस्ट में इजराइल की नापाक हरकतों पर अंकुश लगाना बेहद जरूरी हो गया है। इसके साथ ही इराक ने लेबनान में मेडिकल इमरजेंसी टीमें भेजी हैं।
मिस्र - ऐसी घटनाओं पर अंतरराष्ट्रीय हस्तक्षेप की जरूरत
मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी ने इस हमले के लिए किसी का नाम नहीं लिया है। लेकिन उन्होंने इसकी निंदा करते हुए कहा- ऐसी घटनाओं पर अंतरराष्ट्रीय हस्तक्षेप की जरूरत है। हम नहीं चाहते कि इस इलाके में किसी भी तरह का तनाव फैले। हम मुश्किल की घड़ी में पूरी तरह लेबनान के साथ हैं।
जॉर्डन - कभी न खत्म होने वाली जंग को बढ़ावा दे रहा इजराइल
जॉर्डन ने पेजर विस्फोट के लिए इजरायल को जिम्मेदार मानते हुए कहा कि वो कई मोर्चों पर कभी न खत्म होने वाली जंग को बढ़ावा दे रहा है। इजरायल ने पूरे मिडिल ईस्ट को युद्ध में झोंकने का मन बना लिया है। हम ऐसे किसी भी हमले की निंदा करते हैं, जो लेबनान की एकता-अखंडता और संप्रभुता के खिलाफ है।
यमन - हिज्बुल्लाह को भी आत्मरक्षा में पलटवार करने का पूरा हक
यमन ने लेबनान पर हुए हमले को कायरतापूर्ण बताते हुए कहा- इस हमले के बाद हिज्बुल्लाह को भी अपनी आत्मरक्षा में पलटवार करने का पूरा हक है। हम हर तरह से लेबनान के साथ हैं।
ये भी देखें :
लेबनान सिर्फ कहने को लोकतांत्रिक देश, जानें क्यों बोलती है हिजबुल्लाह की तूती