ट्विटर ने हिज़्बुल्लाह का अकाउंट बंद किया, कहा-आतंकवादी संगठनों के लिए कोई जगह नहीं

एक अरबी भाषा के ट्विटर अकाउंट ने शनिवार देर रात लिखा, ‘‘अकाउंट पर रोक लगा दी गई है।’’ इस बीच, ट्विटर के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ ट्विटर पर गैरकानूनी आतंकवादी संगठनों और हिंसक चरमपंथी समूहों के लिए कोई जगह नहीं है।’’

Asianet News Hindi | Published : Nov 3, 2019 6:21 AM IST

बेरूत: लेबनान के शक्तिशाली शिया संगठन हिज़्बुल्लाह के टेलीविजन स्टेशन ने उसके अधिकतर ट्विटर अकाउंट पर रोक लगाए जाने का विरोध किया। अल-मनार ने अमेरिका स्थिति सोशल मीडिया मंच पर ‘‘राजनीतिक दबाव’’ में आने का आरोप लगाया। 

हिज़्बुल्लाह अमेरिका 'आतंकवादी' समूह घोषित 

अलमनारन्यूज नाम के अरबी भाषा के ट्विटर अकाउंट ने शनिवार देर रात लिखा, ‘‘अकाउंट पर रोक लगा दी गई है।’’ इस बीच, ट्विटर के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ ट्विटर पर गैरकानूनी आतंकवादी संगठनों और हिंसक चरमपंथी समूहों के लिए कोई जगह नहीं है।’’ ‘हिज़्बुल्लाह’ को अमेरिका 'आतंकवादी' समूह घोषित कर चुका है। इसके कई अधिकारियों पर अमेरिकी प्रतिबंध लगे हैं।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

Share this article
click me!