अफगानिस्तान में बिना फटे गोले को खिलौना समझ खेल रहे थे बच्चे, धमाके में दो की मौत, एक घायल

Published : May 28, 2022, 07:11 PM IST
अफगानिस्तान में बिना फटे गोले को खिलौना समझ खेल रहे थे बच्चे, धमाके में दो की मौत, एक घायल

सार

अफगानिस्तान (Afghanistan) के कुंदुज में बच्चे शनिवार को बिना फटे गोले को खिलौना समझकर खेल रहे थे तभी धमाका हो गया। इसके चलते दो बच्चों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया।

कुंदुज। अफगानिस्तान (Afghanistan) में बच्चे बिना फटे एक गोले को खिलौना समझ खेल रहे थे। इसी दौरान उसमें विस्फोट हो गया। धमाके की चपेट में आकर दो बच्चों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना शनिवार को उत्तरी प्रांत कुंदुज में घटी।  

प्रांतीय पुलिस के अधिकारी ओबैदुल्ला अबेद ने बताया कि धमाका प्रांतीय राजधानी कुंदुज शहर के बाहरी इलाके बाग-ए-मेरी में हुआ। बच्चों को खेलते समय विस्फोटक मिल गया था। दरअसल, दशकों तक चली लड़ाइयों के कारण अफगानिस्तान में बेकार पड़े विस्फोटक बड़ी समस्या हैं। जमीन पर लैंडमाइंस, एंटी पर्सनल माइन्स, बिना फटे गोले और बम बिखरे पड़े हैं। इनके चलते हादसे होते रहते हैं। एक अनुमान के अनुसार अफगानिस्तान में हर महीने बम धमाकों के चलते करीब 120 लोगों की मौत होती है। 

इस सप्ताह बम धमाके की यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले बुधवार को अफगानिस्तान की राजधानी काबुल और उत्तरी शहर मजार-ए-शरीफ में चार विस्फोट हुए थे। इसके चलते 15 लोग मारे गए थे और 32 घायल हो गए थे। अफगानिस्तान में तालिबान शासन का विरोध करने वाले इस्लामिक स्टेट (आईएस) समूह द्वारा कथित तौर पर बम धमाके किए गए थे। 

यह भी पढ़ें- रूस ने किया 1000 km तक मार करने वाले हाइपरसोनिक मिसाइल का सफल टेस्ट, बढ़ जाएगी नौसेना की ताकत

बुधवार को बम विस्फोट में हुई थी 15 लोगों की मौत
बुधवार को काबुल के पुलिस जिला (पीडी) में शाम की नमाज के दौरान एक मस्जिद में विस्फोट हुआ था। इसके चलते पांच लोगों की मौत हो गई थी और 17 घायल हो गए थे। लोग हजरत-ए-जकरिया मस्जिद में नमाज अदा कर रहे थे तभी धमाका हो गया था। दूसरी ओर प्रांतीय पुलिस विभाग के प्रवक्ता मोहम्मद आसिफ वजीरी के अनुसार उत्तरी शहर मजार-ए-शरीफ के पीडी 10 और पीडी 5 में लगातार तीन विस्फोट हुए थे, जिसमें 9 लोगों की मौत हो गई थी और 15 अन्य घायल हो गए थे। हमलावरों ने बसों में धमाका किया था। शाम का समय होने के चलते बसें यात्रियों से भरी हुईं थी। 

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान बोला-परमाणु संपन्न होने से क्षेत्रीय संतुलन हो सका स्थापित, कश्मीर पर भी बराबरी से बात हो सकेगी

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

अलास्का-कनाडा बॉर्डर पर 7.0 मैग्नीट्यूड का भूकंप, 20+आफ्टरशॉक्स का अलर्ट-क्या और झटके आएंगे?
पति दिल्ली में कर रहा दूसरी शादी की तैयारी-पाकिस्तानी निकिता ने PM मोदी से मांगा इंसाफ