सीरिया में हमला: दमिश्क शहर के आसपास इजराइली स्ट्राइक, दो नागरिकों की मौत

सीरिया (Syria) के दमिश्क में हुए इजराइली हमले में दो नागरिकों की मौत हो गई है। रिपोर्ट्स के अनुसार यह हमला सीरियाई सैन्य स्थलों को निशाना बनाने के लिए किया गया था, जिसमें दो सिविलियंस की मौत हो गई है।

 

Manoj Kumar | Published : Apr 4, 2023 1:55 AM IST / Updated: Apr 04 2023, 12:52 PM IST

Israel Strike Syria. सीरिया के दमिश्क में हुए इजराइली हमले में दो नागरिकों की मौत हो गई है। रिपोर्ट्स के अनुसार यह हमला सीरियाई सैन्य स्थलों को निशाना बनाने के लिए किया गया था, जिसमें दो सिविलियंस की मौत हो गई है। इजराइल की तरफ से लगातार तीसरे दिन यह हमला किया गया है। इससे एक दिन पहले के हमलों में 5 सैन्य अधिकारियों की मौत हो गई थी। स्थानीय न्यूज एजेंसी ने दावा किया है कि इजराइल ने इस साल की शुरूआत से लेकर अब तक करीब 9 बार हमला किया है। इन हमलों में सीरियार को नुकसान पहुंचा है।

दो सिविलियंस की हुई मौत

सीरिया की राजधानी दमिश्क में इजराइल ने हमला किया है जिसमें दो नागरिकों के मौत की सूचना आ रही है। जानकारी के अनुसार सीरियाई एयरफोर्स ने गोलान हाइट्स से आधी रात के बाद यह हमला किया गया है। हालांकि सीरिया ने ज्यादातर मिसाइलों को रोक लिया या फिर मार गिराया है। जहां तक इजराइल की बात है तो वह कई साल से सीरिया में हमले कर रहा है लेकिन उसके निशाने पर ईरान से जुड़े टार्गेट होते हैं। यह हमले 2011 में शुरू किए गए थे और युद्ध में प्रेसीडेंट बसर अल असद का सपोर्ट करना शुरू किया, जिसके बाद तेहरान का प्रभाव सीरिया में बढ़ गया है।

अरब देशों से है इजराइल की दुश्मनी

जानकारी के लिए बता दें कि इजराइल (Israel) और अरब देशों की दुश्मनी काफी पुरानी है। कई सालों से इजराइल अरब देशों के खिलाफ लड़ रहा है और इजराइल की ही जीत होती है। ताजा रिपोर्ट्स में सीरियन ऑब्जरवेटरी फॉर ह्यमून राइट्स ने कहा कि है इस साल की शुरुआत से इजराइल ने 9वीं बार विभिन्न ठिकानों को निशाना बनाया है। वहीं सरकारी समाचार एजेंसी ने जानकारी दी है कि होम्स शहर और आसपास के इलाकों में कई जगहों को निशाना बनाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें

इमरान खान का दावा: क्यों खराब हुए जनरल बाजवा के साथ मेरे रिश्ते? क्योंकि वे भारत के साथ दोस्ताना संबंध का बना रहे थे दबाव

 

 

Share this article
click me!