कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया में विमान हादसा, 2 भारतीय ट्रेनी पायलटों की मौत

कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया राज्य में एक भीषण विमान हादसा हुआ है। हादसे में दो भारतीय ट्रेनी पायलटों की मौत हो गई है।

 

ओटावा। कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया राज्य में शनिवार को एक भीषण विमान हादसा हुआ है। इस घटना में तीन लोगों की मौत हुई, जिनमें दो भारतीय ट्रेनी पायलट थे। छोटे आकार के इस प्लेन का इस्तेमाल पायलटों को ट्रेनिंग देने के लिए होता था। विमान उड़ान के दौरान पेड़ से टकरा गया। मृतक पायलटों की पहचान अभय गडरू और यश विजय रामुगड़े के रूप में हुई है। दोनों मुंबई के रहने वाले थे।

हादसे का शिकार हुआ विमान पाइपर पीए-34 सेनेका था। यह दो इंजन वाला हल्का विमान है। विमान चिलिवैक शहर में एक मोटल के पीछे पेड़ों और झाड़ियों में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस घटना में भारतीय नागरिकों के अलावा एक अन्य पायलट की भी मौत हो गई है।

Latest Videos

कनाडा की रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस ने बयान जारी कर कहा है कि घटनास्थल पर नियंत्रण कर लिया गया है। किसी अन्य के घायल या जोखिम में होने की सूचना नहीं है। पांच एम्बुलेंस और एक मेडिकल टीम को मौके पर भेजा गया था। दो एयर एम्बुलेंस हेलीकॉप्टर रास्ते में थे, लेकिन क्षेत्र में पहुंचने से पहले ही उन्हें लौटा दिया गया। पुलिस को दोपहर दो बजे के आसपास हादसे की जानकारी मिली।

Share this article
click me!

Latest Videos

'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
Sambhal Jama Masjid: संभल में क्या है जामा मस्जिद सर्वे से जुड़ा विवाद? 10 प्वाइंट में समझें सबकुछ
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद