कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया में विमान हादसा, 2 भारतीय ट्रेनी पायलटों की मौत

Published : Oct 07, 2023, 10:42 AM ISTUpdated : Oct 07, 2023, 01:29 PM IST
Plane crash in Canada

सार

कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया राज्य में एक भीषण विमान हादसा हुआ है। हादसे में दो भारतीय ट्रेनी पायलटों की मौत हो गई है। 

ओटावा। कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया राज्य में शनिवार को एक भीषण विमान हादसा हुआ है। इस घटना में तीन लोगों की मौत हुई, जिनमें दो भारतीय ट्रेनी पायलट थे। छोटे आकार के इस प्लेन का इस्तेमाल पायलटों को ट्रेनिंग देने के लिए होता था। विमान उड़ान के दौरान पेड़ से टकरा गया। मृतक पायलटों की पहचान अभय गडरू और यश विजय रामुगड़े के रूप में हुई है। दोनों मुंबई के रहने वाले थे।

हादसे का शिकार हुआ विमान पाइपर पीए-34 सेनेका था। यह दो इंजन वाला हल्का विमान है। विमान चिलिवैक शहर में एक मोटल के पीछे पेड़ों और झाड़ियों में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस घटना में भारतीय नागरिकों के अलावा एक अन्य पायलट की भी मौत हो गई है।

कनाडा की रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस ने बयान जारी कर कहा है कि घटनास्थल पर नियंत्रण कर लिया गया है। किसी अन्य के घायल या जोखिम में होने की सूचना नहीं है। पांच एम्बुलेंस और एक मेडिकल टीम को मौके पर भेजा गया था। दो एयर एम्बुलेंस हेलीकॉप्टर रास्ते में थे, लेकिन क्षेत्र में पहुंचने से पहले ही उन्हें लौटा दिया गया। पुलिस को दोपहर दो बजे के आसपास हादसे की जानकारी मिली।

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

एक और अफ्रीकी देश में तख्तापलट, सैनिकों के ग्रुप ने टीवी पर लाइव आकर किया ऐलान
जेल में बंद Imran Khan क्यों बने Pakistan की टेंशन का कारण?