जापानी सेना के दो हेलीकॉप्टर क्रैश, प्रशांत महासागर के तट पर मिले क्षतिग्रस्त

Published : Apr 21, 2024, 06:39 AM ISTUpdated : Apr 21, 2024, 07:02 AM IST
helicopter.jp

सार

जापान में सेना के दो हेलीकॉप्टर क्रैश होने की घटना सामने आई है। घटना शनिवार रात की बताई जा रही है। प्रशांत महासागर के तट पर दोनों हेलीकॉप्टर क्षतिग्रस्त हालत में गिरे पड़े मिले हैं। 

वर्ल्ड न्यूज। प्रशांत महासागर के तट पर रविवार को जापानी सेना के दो हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हालत में मिले हैं। घटना में पायलट ग्रुप के 7 सदस्यों को लापता होने की सूचना सामने आई है। शनिवार रात अभ्यास के दौरान दोनों हेलीकॉप्टर के क्रैश होने की बात सामने आई है। मिली जानकारी के मुताबिक रात में अभ्यास के दौरान प्रशांत महासागर के इजू आईलैंड पर नाइट ट्रेनिंग के दौरान ही हेलीकॉप्टर क्रैश हो गए थे। सूचना ये भी आ रही है कि दुर्घटना में एक सदस्य को बचा लिया गया है। सेना की टीम ने लापता जवानों की तलाश के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है। 

सैन्य प्रशिक्षण के दौरान हादसा
जापानी सेना के दो हेलीकॉप्टर प्रशांत महासागर के तट पर क्षतिग्रस्त हुए हैं। इसमें बताया जा रहा है कि एक हेलिकॉप्टर का रात रात 10:38 बजे कंट्रोल रूम से संपर्क टूट गया था। इसके लगभग 25 मिनट बाद ही अधिकारियों के चेक करने पर पाया गया कि दूसरे हेलीकॉप्टर की लोकेशन मिसिंग हो गई है। दूसरे हेलीकॉप्टर से भी संपर्क नहीं हो पा रहा था। तभी सेना को अनहोनी की आशंका हो गई थी। 

पढ़ें तमिलनाडु में लैंड करते ही राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर की हुई जांच, वायनाड पहुंच लगाई दौड़

पायलट्स की टीम के 7 मेंबर मिसिंग
सेना के दो हेलीकॉप्टर के क्षतिग्रस्त होने के साथ पायलट्स की टीम के 7 मेंबर भी अब तक मिसिंग होने की बात सामने आई है। सेना की ओर से दोनों एयरक्राफ्ट्स में सवार चालक दल की तलाश की जा रही है। प्रशांत महासागर के आईलैंड के तट पर हेलीकॉप्टर मिलने से महासागर में भी उनकी तलाश की जा रही है। गोताखोरों की टीम और मिलिट्री जवान भी पायलट्स टीम की तलाश कर रहे हैं। रात से ही सर्च ऑपरेशन चल रहा है। 

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

ट्रंप का कोर-फाइव प्लान: भारत को सुपरक्लब में शामिल करने की तैयारी-सच क्या है?
RBI का बड़ा बदलाव: UAE में रहने वाले NRI को बैंक अकाउंट के नियमों में बड़ी राहत-जानें पूरी अपडेट