
नई दिल्ली। संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने पाकिस्तानी नागरिकों को रेगुलर वीजा देने पर रोक लगा दी है। इस रोक के पीछे सबसे बड़ी वजह पाकिस्तानियों के आपराधिक गतिविधियों में शामिल होने नकली पहचान पत्रों के इस्तेमाल को माना जा रहा है। बता दें कि पिछले कुछ महीनों में कई पाकिस्तानी ट्रैवलर्स ने बड़े पैमाने पर वीजा रिजेक्ट होने की शिकायतें की थीं। पाकिस्तानी अखबार डॉन के मुताबिक, एक सीनियर पाकिस्तानी अधिकारी ने भी माना है कि यूएई का यह कदम पाकिस्तानियों के पश्चिम एशियाई देश की यात्रा करने और "क्रिमिनल एक्टिविटीज में शामिल होने" की चिंताओं से जुड़ा है।
डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, UAE ने संदिग्ध एजुकेशनल सर्टिफिकेट्स और दूसरे डॉक्यूमेंटेशन पर चिंता जताई है। साथ ही कुछ वीजा एप्लिकेंट के क्रिमिनल केस से जुड़े होने के बढ़ते मामलों को भी उजागर किया है। एडिशनल इंटीरियर सेक्रेटरी सलमान चौधरी ने ह्यूमन राइट्स पर सीनेट फंक्शनल कमेटी को अपनी ब्रीफिंग के दौरान कहा कि सऊदी अरब और UAE दोनों ही पाकिस्तानी पासपोर्ट पर फॉर्मली बैन लगाने के बेहद करीब आ गए हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि UAE में पाकिस्तान के पूर्व एम्बेसडर फैसल नियाज तिरमिज़ी ने वीजा देने से मना करने को एक गंभीर मुद्दा बताया है।
डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, UAE ने संदिग्ध एजुकेशनल सर्टिफिकेट्स और दूसरे डॉक्यूमेंटेशन पर चिंता जताई है। साथ ही कुछ वीजा एप्लिकेंट के क्रिमिनल केस से जुड़े होने के बढ़ते मामलों को भी उजागर किया है। एडिशनल इंटीरियर सेक्रेटरी सलमान चौधरी ने ह्यूमन राइट्स पर सीनेट फंक्शनल कमेटी को अपनी ब्रीफिंग के दौरान कहा कि सऊदी अरब और UAE दोनों ही पाकिस्तानी पासपोर्ट पर फॉर्मली बैन लगाने के बेहद करीब आ गए हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि UAE में पाकिस्तान के पूर्व एम्बेसडर फैसल नियाज तिरमिज़ी ने वीजा देने से मना करने को एक गंभीर मुद्दा बताया है।
UAE में पाकिस्तान के पूर्व एम्बेसडर फैसल नियाज तिरमिजी ने कहा, संयुक्त अरब अमीरात के अधिकारियों ने पाकिस्तानी एजुकेशनल और क्वालिफिकेशन सर्टिफिकेट के असली होने पर सवाल उठाए हैं। साथ ही इशारा किया है कि अगर जरूरी अटेस्टेशन, चाहे पाकिस्तान में हो या UAE में कम पाया गया, तो असली डॉक्यूमेंट भी रिजेक्ट किए जा सकते हैं। खबर है कि UAE अब क्रेडेंशियल वेरिफाई करने के लिए AI-बेस्ड सिस्टम का इस्तेमाल कर रहा है, जिससे सभी एप्लिकेशन में जांच की एक अहम चीज जुड़ गई है।
पाकिस्तान के एडिशनल इंटीरियर सेक्रेटरी ने हाल ही में सीनेट फंक्शनल कमेटी ऑन ह्यूमन राइट्स को कन्फर्म किया कि UAE ने ज्यादातर पाकिस्तानियों को वीजा देना बंद कर दिया है, भले ही इस पर अभी कोई फॉर्मल बैन न हो। ये रोक फॉर्मल बैन के बजाय एक इनफॉर्मल सस्पेंशन के तौर पर शुरू हुई है।
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।