घर पहुंच Uber का Bill देख हैरान रह गया युवक, महज 17 किलोमीटर का किराया 10413 रुपये

रात हो चुकी थी और दोस्तों के एक समूह को घर जाने के लिए कैब की जरूरत थी। सैम ने कहा कि उनका आवास नाइट क्लब से करीब 17 किलोमीटर दूर था। इसलिए कैब से जाने का फैसला किया।

मैनचेस्टर। दोस्तों के साथ रात में बाहर जा रहे हैं, पार्टी करने के बाद अगर आपको सिर्फ 17 किलोमीटर जाने के लिए टैक्सी का किराया (cab bill) दस हजार रुपये से अधिक चुकानी पड़े तो आपकी क्या स्थिति होगी। दरअसल, उबर (Uber) ने एक व्यक्ति से महज 17 किलोमीटर का किराया दस हजार चार सौ तेरह रुपये (10,413 रुपये) वसूले हैं। 

क्या है मामला?

Latest Videos

मैनचेस्टर सिटी इवनिंग न्यूज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 27 दिसंबर को मैनचेस्टर सिटी (Manchester city) के सैम जॉर्ज (Sam George) नाम का एक शख्स अपने दोस्तों के साथ पार्टी करने के लिए नाइट क्लब गया था। रात हो चुकी थी और दोस्तों के एक समूह को घर जाने के लिए कैब की जरूरत थी। सैम ने कहा कि उनका आवास नाइट क्लब से करीब 17 किलोमीटर दूर था। इसलिए कैब से जाने का फैसला किया। लेकिन रात में उन्हें कैब नहीं मिली।

रिपोर्ट के मुताबिक, सैम के दोस्त कई फर्मों से कैब की तलाश में थे, लेकिन जब कोई उपलब्ध नहीं था, तो सैम ने उबर का इस्तेमाल करने पर विचार किया। उबर ने एक्सएल, या एसयूवी, वाहनों की श्रृंखला की पेशकश की। उसने वही बुक किया और देर रात घर लौटा। अगले दिन जब उसने ऐप पर कैब का किराया देखा तो वह हैरान रह गया। कैब बिजनेस ने युवक से सिर्फ 17 किलोमीटर के ट्रिप के लिए 10,000 रुपये (17 किलोमीटर के लिए 10,000 रुपये चार्ज) लिए थे।

चार गुना वसूला किराया

कैब सेवाओं के अनुसार, सैम का आवास बेहद करीब है, और खाली रास्ते पर घर पहुंचने में आधे घंटे से भी कम समय लगता है। उसने घर जाने के लिए अधिकतम 2500 रुपये ही दिए थे, लेकिन 10,000 रुपये देखकर उसके होश उड़ गए। 

पार्टी खर्च से अधिक कैब राइड

युवक ने आश्चर्य व्यक्त किया कि दोस्तों के साथ पार्टी का खर्च कैब की कीमत के बराबर नहीं था। वहीं उबर ने इस विषय पर एक बयान में कहा कि राइड बुक करने से पहले रुपये के बारे में जानकारी दी जाती है। अब लोग अनुमान लगा रहे हैं कि युवक इतना नशे में था कि उसे पता ही नहीं चला कि कैब की कीमत कितनी है।

यह भी पढ़ें:

New Year पर China की गीदड़भभकी, PLA ने ली शपथ-Galvan Valley की एक इंच जमीन नहीं देंगे

China ने Arunachal क्षेत्र के कई क्षेत्रों के बदले नाम, बताया अपना क्षेत्राधिकार, AP को भी दिया है अलग नाम

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna