
डालियान : चीन के डालियान शहर (Dalian City) में एक अंडरग्राउंड मार्केट (underground market) में आग लगने से नौ लोगों को मौत ((nine people dead) हो गई है। स्थानीय मीडिया ने अधिकारियों के हवाले से यह जानकारी दी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने बताया कि आग कल सुबह 11:11 बजे (स्थानीय समयानुसार) लगी थी और दोपहर एक बजे इस पर काबू पा लिया गया।
दकलकर्मी की भी हुई मौत
सिन्हुआ ने बताया कि आग में झुलसकर मरने वाले नौ लोगों में से एक दमकलकर्मी (fireman) भी है। वहीं हादसे में पांच अन्य लोगों को मामूली रूप से घायल हुए हैं। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिनमें से एक को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है। वहीं चार लोग अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं। हालांकि आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है और हादसे की जांच जारी है।
यह भी पढ़ें- New Year 2022: ऑस्ट्रेलिया में 2022 का ग्रैंड वेलकम, जमकर हुई आतिशबाजी, देखें तस्वीरें
नव वर्ष के पहले दिन तीसरा बड़ा हादसा, पटाखा फैक्ट्री में भीषण आग के बाद विस्फोट, गई कई जानें
न्यू ईयर पार्टी की अनोखी परंपरा: 874 गाड़ियों में आग लगाकर मनाया जश्न, डांस करते हुए जला रहे थे कार
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।