Uganda Terror Attack: ISIS आतंकियों ने स्कूल हॉस्टल में लगाई आग, 26 लोगों की हत्या- 6 स्टूडे्ट्स को किडनैप किया

दक्षिण अफ्रीकी देश युगांडा में आतंकियों ने एक स्कूल हॉस्टल पर हमला करके 26 लोगों की हत्या कर दी है। 6 छात्रों का अपहरण कर लिया है और करीब 8 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।

 

Uganda Terror Attack. इस्लामिक स्टेट समूह (ISIS) से जुड़े आतंकवादियों ने दक्षिण अफ्रीकी देश युगांडा में तांडव मचा दिया है। युगांडा के एक स्कूल हॉस्टल में आग लगाकर आतंकवादियों ने 26 लोगों की हत्या कर दी है, जब 8 लोग हॉस्पिटल में जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे हैं। ताजा समाचार मिलने तक करीब 6 छात्रों के अपहरण की बात सामने आई है। स्थानीय पुलिस का दावा है कि यह ISIS जुड़े एलाइड डेमोक्रेटिक फोर्सेस का काम है।

लुबिरिरा सेकेंडरी स्कूल में 26 लोगों की हत्या

Latest Videos

रिपोर्ट्स के अनुसार पश्चिमी युगांडा के लुबिरिरा सेकेंडरी स्कूल में ISIS के आतंकी समूह से जुड़े आतंकवादियों ने हमला किया। आतंकियों ने पहले आग लगाई और खाद्य भंडार भी लूट लिया है। अब तक स्कूल से कुल 26 शव बरामद किए जा चुके हैं। 8 गंभीर रुप से घायल लोगों को बवेरा के स्थानीय हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। पुलिस ने बताया कि 6 छात्र लापता हैं जिनके अपहरण की आशंकी है। अभी तक यह क्लियर नहीं हो पाया है कुल कितने लोगों की हत्या की गई है।

 

 

1998 में हुई थी 80 छात्रों की हत्या

युगांडा में 1990 में आईएसआईएस के एलाइड संगठन एडीएफ को तैयार किया गया था। आरोप है कि मुस्लिमों के उत्पीड़न के खिलाफ यह संगठन बनाया गया और तत्कालीन प्रेसीडेंट योवेरी मुसेवेनी के खिलाफ सशस्त्र विद्रोह शुरू कर दिया गया। 1998 में एडीएफ ने सबसे बड़ी स्ट्राइक की और करीब 80 स्टूडेंट्स को मौत के घाट उतार दिया था। तब सभी छात्रों को हॉस्टल में ही जिंदा जलाकर मार डाला गया था। इस घटना में 100 से ज्यादा छात्रों की किडनैपिंग भी हुई थी। ठीक उसी तरह के पैटर्न पर यह हमला भी किया गया है। हमले के वहां पर अफरातफरी मच गई और मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया है।

यह भी पढ़ें

पुतिन ने अमेरिका को दी धमकी, बेलारूस पहुंच गए हैं परमाणु हथियार, खतरा हुआ तो कर देंगे हमला

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र में महायुति की ऐतिहासिक जीत के साथ महा विकास अघाड़ी को लगा है एक और जबरदस्त झटका
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस