दक्षिण अफ्रीकी देश युगांडा में आतंकियों ने एक स्कूल हॉस्टल पर हमला करके 26 लोगों की हत्या कर दी है। 6 छात्रों का अपहरण कर लिया है और करीब 8 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।
Uganda Terror Attack. इस्लामिक स्टेट समूह (ISIS) से जुड़े आतंकवादियों ने दक्षिण अफ्रीकी देश युगांडा में तांडव मचा दिया है। युगांडा के एक स्कूल हॉस्टल में आग लगाकर आतंकवादियों ने 26 लोगों की हत्या कर दी है, जब 8 लोग हॉस्पिटल में जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे हैं। ताजा समाचार मिलने तक करीब 6 छात्रों के अपहरण की बात सामने आई है। स्थानीय पुलिस का दावा है कि यह ISIS जुड़े एलाइड डेमोक्रेटिक फोर्सेस का काम है।
लुबिरिरा सेकेंडरी स्कूल में 26 लोगों की हत्या
रिपोर्ट्स के अनुसार पश्चिमी युगांडा के लुबिरिरा सेकेंडरी स्कूल में ISIS के आतंकी समूह से जुड़े आतंकवादियों ने हमला किया। आतंकियों ने पहले आग लगाई और खाद्य भंडार भी लूट लिया है। अब तक स्कूल से कुल 26 शव बरामद किए जा चुके हैं। 8 गंभीर रुप से घायल लोगों को बवेरा के स्थानीय हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। पुलिस ने बताया कि 6 छात्र लापता हैं जिनके अपहरण की आशंकी है। अभी तक यह क्लियर नहीं हो पाया है कुल कितने लोगों की हत्या की गई है।
1998 में हुई थी 80 छात्रों की हत्या
युगांडा में 1990 में आईएसआईएस के एलाइड संगठन एडीएफ को तैयार किया गया था। आरोप है कि मुस्लिमों के उत्पीड़न के खिलाफ यह संगठन बनाया गया और तत्कालीन प्रेसीडेंट योवेरी मुसेवेनी के खिलाफ सशस्त्र विद्रोह शुरू कर दिया गया। 1998 में एडीएफ ने सबसे बड़ी स्ट्राइक की और करीब 80 स्टूडेंट्स को मौत के घाट उतार दिया था। तब सभी छात्रों को हॉस्टल में ही जिंदा जलाकर मार डाला गया था। इस घटना में 100 से ज्यादा छात्रों की किडनैपिंग भी हुई थी। ठीक उसी तरह के पैटर्न पर यह हमला भी किया गया है। हमले के वहां पर अफरातफरी मच गई और मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया है।
यह भी पढ़ें
पुतिन ने अमेरिका को दी धमकी, बेलारूस पहुंच गए हैं परमाणु हथियार, खतरा हुआ तो कर देंगे हमला