पीएम मोदी ने ब्रिटेन चुनाव में जीत के लिए कीर स्टार्मर को दी बधाई, ऋषि सुनक के नाम भी खास संदेश

ब्रिटेन के लेबर पार्टी को आम चुनाव में शानदार जीत हासिल हुई है। भारतीय मूल के ऋषि सुनक को हार का सामना करना पड़ा है जबकि कीर स्टार्मर यूके के नए प्रधानमंत्री होंगे। पीएम मोदी ने स्टार्मर को बधाई देने के साथ ऋषि सुनक के नाम भी संदेश भेजा है।

Yatish Srivastava | Published : Jul 5, 2024 11:16 AM IST / Updated: Jul 05 2024, 04:47 PM IST

वर्ल्ड न्यूज। ब्रिटेन चुनाव का परिणाम घोषित हो चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूके चुनाव में जीत के लिए कीर स्टार्मर को बधाई दी है। पीएम मोदी ने लेबर पार्टी के पूर्ण बहुमत हासिल करने को लेकर शुभकामनाएं देते हुए भविष्य में बेहतर संबंधों की उम्मीद भी जताई है। वहीं उन्होंने भारतीय मूल के ऋषि सुनक को भी खास संदेश भेजा है। कंजर्वेटिव पार्टी को इस बार बड़ी हार का सामना करना पड़ा है। 

सुनक की जगह स्टार्मर बनेंगे ब्रिटेन के पीएम
कंजर्वेटिव पार्टी के नेता और पूर्व पीएम ऋषि सुनक की जगह पीएम पद की शपथ लेने के लिए कीर स्टार्मर तैयार हैं। ब्रिटेन चुनाव में लेबर पार्टी को अप्रत्याशित 412 सीटें मिली हैं। अभी तीन सीटों के नतीजे आने बाकी हैं। वहीं ऋषि सुनक को 120 सीटों के साथ ही संतोष करना पड़ा है। ऋषि सुनक ने बकिंघम पैलेस में किंग चार्ल्स के समक्ष अपनी इस्तीफा दे दिया है और किंग ने उसे स्वीकार कर लिया है। 

Latest Videos

स्टार्मर को पीएम ने ट्वीट कर दी बधाई
पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि कीर स्टार्मर को हार्दिक बधाई। ब्रिटेन के आम चुनावों में मिली ऐतिहासिक जीत पर शुभकामनाएं। मैं आपसी विकास और समृद्धि को बढ़ावा देने, सभी क्षेत्रों में भारत-यूके के बीच व्यापक रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए सकारात्मक और रचनात्मक सहयोग की उम्मीद करता हूं।

 

 

ऋषि सुनक को दिया ये संदेश
पीएम मोदी ने ब्रिटेन के पीएम पद पर रहकर सराहनीय कार्य करने वाले ऋषि सुनक के नाम भी संदेश दिया है। उन्होंने लिखा है कि यूके के सराहनीय नेतृत्व और आपके कार्यकाल के दौरान भारत के साथ संबंधों को गहरा करने में आपका सक्रिय योगदान रहा है। इस सहयोग के लिए आपको और आपके परिवार को भविष्य के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं।

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Haryana Exit Poll : हरियाणा में होगी BJP की विदाई? पिछड़ने के क्या हैं 5 प्रमुख कारण
PM Modi Samman Niddhi 18th Kist: आ सकती है किसान सम्मान निधि की अटकी किस्त, तुरंत कर लें ये काम
10 साल की बच्ची का किडनैप के बाद रेप-मर्डर, फिर दहल उठा ममता बनर्जी का पश्चिम बंगाल
पति है सामने तो भूलकर भी न करें ये 4 काम #Shorts
हजारों समर्थकों के सामने ईरानी नेता खामेनेई ने खाई कसम, कहा- अब इजरायल खत्म